Baba Gangaram Ji Ki Aarti – आरती बाबा गंगाराम जी की

Baba Gangaram Ji Ki Aartiआरती बाबा गंगाराम जी की – बाबा श्री गंगाराम जी की स्तुति के लिए हमने आज इस पोस्ट में बाबा गंगाराम जी की आरती प्रकाशित की है.

बाबा श्री गंगाराम जी की आराधना और स्तुति के लिए यह आरती बहुत प्रसिद्द है.

Baba Gangaram Ji Ki Aarti | बाबा गंगाराम जी की आरती

Baba Gangaram Ji Ki Aarti

|| श्री बाबा गंगाराम जी की आरती ||

जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
कष्ट निवारण मंगल दायक हो सब सुख के धाम।।

जय हो गंगाराम बाबा ………….

सच्चे मन से ध्यान धरे जो उनके सारे नाम।
धन-वैभव वह सब सुख पाता जाने जगत तमाम ।।

जय हो गंगाराम बाबा ………….

प्रात: काल थारी करां वंदना लेकर थारो नाम।
चन्दन पुष्प चढ़ावा थारे और करां प्रणाम ||

जय हो गंगाराम बाबा ………….

रोग शोक काटो थे बका बसो झुंझुनू धाम।
आ मन्दिर जो दर्शन करसी पासी सुख सन्तान।

जय हो गंगाराम बाबा ………….

देवलोक में आप विराजो सारे जग में हो महान।
जो कोई सुमिरण करे आपका हो निश्चय कल्याण ॥

जय हो गंगाराम बाबा ………….

श्रद्धा भाव जो मन में राखे धरे आपका ध्यान।
उसकी रक्षा आप करो नित हो करुणा के धाम।

जय हो गंगाराम बाबा ………….

म्हें हाँ बालक तारा बाबा म्हाने नही कुछ ज्ञान।
हाथ जोड़कर विनती करां म्हें हां भोला नादान॥

जय हो गंगाराम बाबा ………….

सुख सम्पत्ति के देने वाले सदा करो कल्याण।
भूल-चूक म्हारी माफ करो थे देव बड़े बलवान॥

जय हो गंगाराम बाबा ………….

Babosa Maharaj Ki Aarti | बाबोसा महाराज की आरती

विडियो

बाबा गंगाराम जी की आरती विडियो हमने निचे दिया हुआ है. प्ले बटन दबाकर आप इस विडियो को देख सकतें हैं.

आरती बाबा गंगाराम जी की

विडियो सोर्स – यूट्यूब

महत्व

बाबा गंगाराम जी की स्तुति गान के लिए हम सब श्री बाबा गंगाराम जी की इस आरती का गायन करतें हैं और बाबा गंगाराम जी की आरती उतारते हैं.

बाबा गंगा राम जी की कृपा पाने के लिए बाबा गंगाराम जी की आरती करना एक सरल और सफल माध्यम है.

श्री बाबा गंगाराम जी की कृपा से मनुष्य के समस्त पापों का नाश हो जाता है. जीवन में सुख और शांति आती है.

जीवन में धन सम्पति और समृद्धि बाबा गंगाराम जी की ही कृपा से आती है.

सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ बाबा गंगाराम जी की स्तुति और आराधना करें.

हमारे कुछ और प्रकाशनों को भी देखें –

Mata Vindhyeshwari Ki Aarti माता विन्ध्येश्वरी की आरती

Khatu Shyam Ji Ki Aarti | खाटू श्याम जी की आरती

Maa Chintpurni Aarti माँ चिंतपूर्णी आरती

Jai Shri Ramdev Avtari Aarti – जय श्री रामदेव अवतारी

Baba Ramdev Ji Ki Aarti बाबा रामदेव जी की आरती

Jay Adhya Shakti Aarti जय आद्य शक्ति आरती

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply