Om Jai Lakshmi Ramana Aarti ॐ जय लक्ष्मी रमणा आरती – भगवान श्री सत्यनारायण जी की आराधना और स्तुति के लिए सत्यनारायण भगवान की पूजा के पश्चात ह्रदय से उनकी आरती करें.
सत्यनारायण भगवान की पूजा भारतवर्ष के अधिकतर घरों में श्रद्धा पूर्वक की जाती है. पूर्णिमा और संक्रांति के दिन श्री सत्यनारायण जी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
किसी भी शुभ कार्य के पूर्व श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा करना अत्यंत ही शुभ फलदायक होता है.
श्री सत्यनारायण भगवान की कुछ अन्य आरतियाँ भी प्रचलन में है. जिनका लिंक दिया गया है. आप उन आरतियों को भी देख सकतें हैं.
ॐ जय लक्ष्मी रमणा आरती सबसे ज्यादा प्रचलन में है. वैसे आप श्रद्धा पूर्वक किसी भी आरती के द्वारा श्री सत्यनारायण भगवान की आरती कर सकतें हैं.
तो चलिए शुरू करतें हैं. प्रेम से बोलिए श्री सत्यनारायण स्वामी की जय.
Table of Contents
Om Jai Lakshmi Ramana Aarti ॐ जय लक्ष्मी रमणा आरती
|| ॐ जय लक्ष्मी रमणा ||
जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी,
जन पातक हरणा ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
रतन जड़ित सिंहासन,
अदभुत छवि राजे ।
नारद करत नीराजन,
घंटा वन बाजे ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
प्रकट भए कलिकारण,
द्विज को दरस दियो ।
बूढ़ो ब्राह्मण बनकर,
कंचन महल कियो ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
दुर्बल भील कठोरो,
जिन पर कृपा करी ।
चंद्रचूड़ एक राजा,
तिनकी विपत्ति हरि ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
वैश्य मनोरथ पायो,
श्रद्धा तज दीन्ही ।
सो फल भाग्यो प्रभुजी,
फिर स्तुति किन्ही ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
भव भक्ति के कारण,
छिन-छिन रूप धरयो ।
श्रद्धा धारण किन्ही,
तिनको काज सरो ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
ग्वाल-बाल संग राजा,
बन में भक्ति करी ।
मनवांछित फल दीन्हो,
दीन दयालु हरि ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
चढत प्रसाद सवायो,
कदली फल मेवा ।
धूप-दीप-तुलसी से,
राजी सत्यदेवा ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायणजी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
ऋद्धि-सिद्ध सुख-संपत्ति,
सहज रूप पावे ॥
जय लक्ष्मी रमणा,
स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी,
जन पातक हरणा ॥
Video
श्री सत्यनारायण भगवान की आरती ॐ जय लक्ष्मी रमणा विडियो निचे दिया गया है. आप इन विडियो को अवस्य देखें.
हमारे इस साईट पर अन्य बहुत सी आरतियों का प्रकाशन किया गया है. आप अवस्य ही इन्हें देखें.
Bhagwan Badrinath Ji Ki Aarti भगवान बद्रीनाथ जी की आरती
Chaturbhuja Jagannatha Aarti चतुर्भुज जगन्नाथ आरती
Hanuman Ji Ki Aarti हनुमान जी की आरती
Shiv Ji Ki Aarti शिव जी की आरती