माँ पार्वती की आराधना और स्तुति के लिए पार्वती माता की आरती (Parvati Aarti) सम्पूर्ण भक्तिपूर्वक करें.
पार्वती माता शौभाग्य प्रदाता है. महिलाओं के लिए तो पार्वती माता की आराधना और स्तुति करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होती है.
चलिए पहले हम सब पार्वती माता की हृदय से आरती करतें हैं उसके पश्चात हम पार्वती माता की आरती के महत्व पर चर्चा करेंगे.
Parvati Aarti
पार्वती माता की आरती
जय पार्वती माता, जय पार्वती माता
ब्रम्हा सनातन देवी शुभ फल की दाता ||
जय पार्वती माता ……
अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता
जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता ||
जय पार्वती माता ……
सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा
देव वधु जहं गावत नृत्य करत ताथा ||
जय पार्वती माता ……
सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता ||
जय पार्वती माता ……
शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता
सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाता ||
जय पार्वती माता ……
सृष्टी रूप तुही जननी शिव संग रंगराता
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता ||
जय पार्वती माता ……
देवन अरज करत हम चित को लाता
गावत दे दे ताली मन में रंगराता ||
जय पार्वती माता ……
श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता
सदा सुखी रहता सुख संपति पाता ||
जय पार्वती माता ……
जानिये – Maha Shivaratri date महाशिवरात्रि कब है?
विडियो
पार्वती माता की आरती (Parvati Aarti) यूट्यूब विडियो हमने निचे दिया हुआ है. प्ले बटन को दबाकर इस आरती को आप यहीं देख सकतें हैं.
Importance of Parvati Aarti
पार्वती माता की आरती का महत्व
- माँ पार्वती की आराधना और स्तुति के लिए पार्वती माता की श्रद्धापूर्वक आरती अवस्य करें.
- माँ पार्वती से संबंद्धित उत्सवों और व्रतों में जैसे की हरियाली तीज, हरितालिका तीज आदि में पार्वती माता की ह्रदय से आरती अवस्य करनी चाहिए.
- पार्वती माता की आरती करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होती है.
- माँ पार्वती अपने भक्तों को शौभाग्य का वरदान देतीं हैं.
- सुहागिन महिलाओं को अखंड सुहाग का वर देतीं हैं.
- कुंवारी कन्यायें माँ पार्वती से अपने लिए सुयोग्य वर का आशीर्वाद मांगती है.
- माँ पार्वती अत्यंत ही दयालु हैं.
- अपने बच्चों की प्रार्थना अवस्य सुनती है.
- समस्त शुभ मनोकामनाओं को माता पार्वती अवस्य पूर्ण करतीं हैं.
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही.
आप अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.
कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –
Ganesh Ji Ki Aarti Lyrics गणेश जी की आरती
वैष्णो देवी की आरती | Vaishno Devi Ki Aarti
Maa Kali Aarti | माँ काली आरती – Ambe Tu Hai Jagdambe Kali
Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ
Jay Adhya Shakti Aarti जय आद्य शक्ति आरती
Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती