Mauni Amavasya 2025 ― मौनी अमावस्या कब है? (Great Kumbh Snan)

Mauni Amavasya 2025मौनी अमावस्या कब है?: मौनी अमावस्या 2025 हिन्दू धर्म के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण तिथि होने जा रही है. चूँकि 2025 में कुम्भ मेला है. और मौनी अमावस्या इस कुम्भ के एक मुख्य स्नान दिवस में से एक है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगाजल अमृत बन जाता है. मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान अत्यंत ही धार्मिक कृत्य माना गया है.

समस्त जन्मों के पापों को विनष्ट करने की शक्ति मौनी अमावस्या के दिन पवित्र भाव से गंगा स्नान करने में है.

नमस्कार, सभी धार्मिक जनों का हम hdhrm.com में हार्दिक स्वागत कर रहें हैं.

मौनी अमावस्या कब मनाई जाती है?

प्रत्येक वर्ष माघ माह की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या मनाई जाती है. यह तिथि माघ माह के मध्य में आती है. असंख्य श्रद्धालु पौष पूर्णिमा से लेकर माघ पूर्णिमा तक गंगा किनारे निवास करतें हैं और प्रतिदिन गंगा स्नान करतें हैं.

चूँकि मौनी अमावस्या माघ माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से इसे माघी अमावस्या के नाम सभी जाना जाता है.

वर्ष 2025 में चूँकि कुम्भ है इसकारण से 2025 की मौनी अमावस्या का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

कुम्भ 2025 प्रयागराज में है. और मौनी अमावस्या स्नान इस कुम्भ का एक प्रमुख स्नान दिवस है. लाखों श्रद्धालुओं के इस मौनी अमवस्या के कुम्भ स्नान में शामिल होने की प्रबल संभावना है.

Mauni Amavasya 2025 ― मौनी अमावस्या कब है?

Mauni Amavasya Snan Kumbh Prayagraj

जैसा की हमने ऊपर आप सभी लोगों को जानकारी दे दी है की वर्ष 2025 की मौनी अमावस्या स्नान कुम्भ के कारण अत्यंत ही महत्वपूर्ण हो चुकी है.

वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या स्नान 29 जनवरी 2025, बुधवार को है.

मौनी अमावस्या 202529 जनवरी 2025, बुधवार
Mauni Amavasya 2025 date29 January2025, Wednesday
Mauni Amavasya is an important bathing day during the Kumbh Mela held in Prayagraj in 2025. There is a strong possibility of millions of devotees participating in the Mauni Amavasya Kumbh Snan. The Mauni Amavasya bathing ritual will take place on Wednesday, January 29, 2025.

माघ माह अमावस्या तिथि की जानकारी

चूँकि मौनी अमावस्या माघ माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस दिन गंगा स्नान, मौन व्रत, तथा व्रत रखना अत्यंत ही शुभ माना गया है.

वर्ष 2025 में माघ माह की अमावस्या तिथि प्रारंभ हो रही है – 28 जनवरी 2025, मंगलवार को सायंकाल 07:35 pm पर और समाप्त हो रही है – 29 जनवरी 2025, बुधवार को सायंकाल 06:05 pm पर.

माघ माह अमावस्या तिथि प्रारंभ28 जनवरी 2025, मंगलवार
07:35 pm
माघ माह अमावस्या तिथि समाप्त29 जनवरी 2025, बुधवार
06:05 pm

मौनी अमावस्या के दिन क्या करें?

मौनी अमावस्या को हमारे धार्मिक ग्रंथो में बहुत अधिक पवित्र और शुभ दिन माना गया है. 2025 की मौनी अमावस्या का तो और भी अधिक धार्मिक महत्व है, क्योंकि 2025 में कुम्भ मेले का यह प्रमुख स्नान है.

  • मौनी अमावस्या के दिन का सबसे प्रमुख कार्य माना गया है, सम्पूर्ण पवित्रता के साथ गंगा स्नान करना.
  • इस दिन गंगा स्नान करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
  • इसके अलावा जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की मौनी अमावस्या के दिन मौन रहना चाहिए.
  • अगर संभव हो सके तो मौनी अमावास्या के दिन मौन व्रत का पालन करें.
  • साथ ही इस दिन व्रत रखना भी अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है.
  • गंगा मैया की आराधना और स्तुति करना भी शुभ माना गया है.
  • निर्धनों और जरुरतमंदो को दान देना शुभ होता है.
  • साथ ही मौनी अमावस्या के दिन अपने इष्ट देव के मंत्रो और स्तोत्रों या फिर नाम का मानसिक जाप करना मंगलकारी होता है.

मौनी अमावस्या का महत्व (Importance of Mauni Amavasya)

Ganga Mauni Amavasya

हमारे धार्मिक ग्रंथो और महान संतों, साधुओं के अनुसार मौनी अमावस्या एक अत्यंत ही शुभ और पवित्र तिथि है. यह तिथि अमृत योग का दिन होता है. इस तिथि को गंगाजल अमृत समान हो जाता है.

मौनी अमावस्या में सबसे अधिक धार्मिक महत्व प्रदान किया गया है – गंगा स्नान को. इस दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करतें हैं.

2025 के मौनी अमावस्या का और भी अधिक धार्मिक महत्व है. इस वर्ष कुम्भ है और इस कारण से कुम्भ मौनी अमावस्या स्नान में और भी अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रयागराज आने की सम्भावना है.

मौनी अमावस्या को मौन व्रत का पालन करना चाहिए. इस दिन बिना एक भी शब्द कहे, मौन रहने को अत्यंत ही धार्मिक महत्व प्रदान किया गया है.

आप सबको बताना चाहूँगा की मौनी अमावस्या में गंगा स्नान करने से मनुष्य को अथाह रूप में पुण्यफल की प्राप्ति होती है.

विडियो (Mauni Amavasya 2025)

यहाँ हमने मौनी अमावस्या से संबंद्धित विडियो दिया हुआ है. आप इस विडियो को अवश्य देखें.

मौनी अमावस्या स्नान कब किया जाता है?

माघ माह की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या स्नान किया जाता है.

वर्ष 2025 की मौनी अमावस्या किस रूप में अधिक महत्वपूर्ण है?

चूँकि वर्ष 2025 में कुम्भ है. इस कारण से मौनी अमावस्या 2025 का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

मौनी अमावस्या में किस चीज को अधिक महत्व दिया गया है?

आप सभी श्रद्धालुओं को बताना चाहूँगा की मौनी अमावस्या में गंगा स्नान और मौन व्रत को सबसे अधिक महत्व दिया गया है.

इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यहीं समाप्त करने की अनुमति चाहतें हैं. किसी भी प्रकार के सुधार के लिए आप हमें कमेंट में लिख सकतें हैं.

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि हमने यहाँ दी हुई है.

Ganga Maiya Ki Aarti गंगा मैया की आरती

Ganga Chalisa | माँ गंगा चालीसा

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply