Shri Ram Chalisa | श्री राम चालीसा – प्रभु श्रीरामचंद्र की कृपा पायें

श्री राम चालीसा का पाठ कैसे करें? How to recite Shri Ram Chalisa?

  • श्री राम चालीसा (Shri Ram Chalisa) का पाठ आप किसी भी दिन कर सकतें हैं.
  • रामनवमी, हनुमान जयंती के दिन श्री राम चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ होता है.
  • प्रातः काल और संध्या काल का समय श्री राम चालीसा के पाठ के लिए अच्छा माना गया है.
  • स्नान आदि करने के पश्चात सम्पूर्ण रूप से पवित्र होकर श्री राम चालीसा का पाठ करें.
  • राम जी के मंदिर में जाकर श्री राम चालीसा का पाठ करना और भी उत्तम होता है.
  • आप अपने घर में भी श्री राम चालीसा का पाठ कर सकतें हैं.
  • पूजा घर में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने किसी स्वच्छ आसन पर बैठें.
  • फिर धुप दीप आदि जलाएं.
  • प्रभु श्री राम जी को फूल और तुलसी पत्र अर्पित करें.
  • फिर सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री राम चालीसा का पाठ करें.
  • नियमित रूप से कम से कम एक बार श्री राम चालीसा का पाठ करें.
  • श्री राम चालीसा के पाठ के पश्चात श्री राम जी की आरती भी अवस्य करें.

विडियो

श्री राम चालीसा (Shri Ram Chalisa) यूट्यूब विडियो निचे दिया गया है. आप इस विडियो को यहीं देख सकतें हैं.

Ram Chalisa

विडियो श्रोत – यूट्यूब

Shri Ram Chalisa

विडियो श्रोत – यूट्यूब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *