Shri Ram Chalisa | श्री राम चालीसा – प्रभु श्रीरामचंद्र की कृपा पायें

प्रभु श्री राम चंद्र जी भगवान श्री विष्णु के अवतार हैं. सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रभु श्री राम जी की आराधना और स्तुति करने से मनुष्य के समस्त पापों को प्रभु क्षमा कर देतें हैं.

इस जन्म और मरण के चक्र को समाप्त कर प्रभु श्री राम मोक्ष प्रदान करतें हैं.

प्रभु श्री राम जी का मात्र नाम स्मरण करना ही मनुष्य को अपार पुण्य का भागी बनाता है.

संकट के समय प्रभु श्री रामचंद्र जी का स्मरण मनुष्य को संकट का सामना करने का आत्मबिस्वास प्रदान करता है.

प्रभु श्री रामचंद्र जी सदा ही सब पर अपनी कृपा दृष्टि रखतें हैं. संकटों से अपने भक्तों की रक्षा करतें हैं.

निचे हम जगजीत सिंह जी का एक विडियो दे रहें हैं. इस विडियो को अवस्य देखें.

मन में राम बसा ले – श्री राम भजन

विडियो श्रोत – यूट्यूब

आप सबसे विनती है की कमेंट बॉक्स में जय श्री राम अवस्य लिखें.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Bhaye Pragat Kripala Deen Dayala भये प्रगट कृपाला दीन दयाला

श्री शिव चालीसा – Shiv Chalisa

हनुमान चालीसा हिंदी में | Hanuman Chalisa in Hindi

Hanuman Chalisa in English Lyrics with PDF

Krishna Chalisa कृष्ण चालीसा – श्री कृष्णा चालीसा

श्री राम चालीसा पाठ के लिए सबसे उत्तम समय कब है?

प्रातः काल गोधुली बेला को श्री राम चालीसा के पाठ के लिए सबसे उत्तम समय माना गया है. वैसे आप किसी भी समय प्रभु श्री राम जी का नाम स्मरण और श्री राम चालीसा का पाठ कर सकतें हैं.

श्री राम चालीसा का पाठ कितने बार करना चाहिए?

प्रभु श्री राम जी की आराधना के लिए आप श्री राम चालीसा का पाठ एक, पांच, नौ, या फिर 108 बार तक कर सकतें हैं.
आप अगर एक बार भी नियमित रूप से श्री राम चालीसा का पाठ करेंगे तो आप पर प्रभु श्री राम जी की कृपा अवस्य प्राप्त होगी.

इस पोस्ट में किसी भी प्रकार के सुधार या अन्य किसी बात के लिए आप हमें ईमेल कर सकतें हैं. या फिर कमेंट में लिख सकतें हैं.

हमारा ईमेल id आपको about us पेज में मिल जायेगा.

जय श्री राम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *