Ambedkar Jayanti 2021 Bhim Jayanti

Ambedkar Jayanti 2023 (Bhim Jayanti) अम्बेडकर जयंती – बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती भारत के साथ ही अन्य देशों में भी काफी अच्छे से मनाई जाती है. अम्बेडकर जयंती को भीम जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

नमस्कार, hdhrm.com में आपका हार्दिक स्वागत है.

अम्बेडकर जी हमारे देश के संविधान निर्माता है. उनका पूरा नाम भीमराव रामजी अम्बेडकर, लोग उन्हें बाबासाहेब के नाम से भी जानतें हैं.

बाबासाहेब एक महान विद्वान, वकील और राजनीतीज्ञ थे. वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री भी थे.

Babasaheb Bhimrao Ambedkar

Babasaheb Bhimrao Ambedkar
Babasaheb Bhimrao Ambedkar
Born14 April 1891
Died6 December 1956
ProfessionJurist,,Economist, Academic Politician, Social reformer, Anthropologist, Writer.

Ambedkar Jayanti 2023 Bhim Jayanti अम्बेडकर जयंती

जैसा की आप सब लोगों को पता ही होगा की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. हम सब उनके जन्म दिवस को हर वर्ष 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाते हैं.

Ambedkar Jayanti14 April 2023, Friday
अम्बेडकर जयंती14 अप्रैल 2023, शुक्रवार

इस साल यानी की 2023 में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी 132 जयंती मनाई जायेगी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष यानी की 2023 में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को मनाई जायेगी.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आप अपने विचार हमें कमेंट के माध्यम से लिख सकतें हैं. हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.