ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

International Yoga Day 2024 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024

International Yoga Day 2024 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 – भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व भर में योग दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है.

नमस्कार, hdhrm.com में आपका स्वागत है.

योग जो की भारत के कण कण में बसा हुआ है. सदियों पुराने समय से यह हम सबकी दिनचर्या का एक हिस्सा बना हुआ है. उसे दुनिया ने अब पहचान लिया है.

योग के माध्यम से हम शरीर के साथ मन मस्तिष्क को भी स्वस्थ रख सकतें हैं. यह आज कल सम्पूर्ण विश्व में बहुत प्रचलित हो रहा है. भारत के साथ ही अन्य देशों में भी योग की लोकप्रियता में उल्लेखनीय बृद्धि हुई है.

International Yoga Day 2024 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024

International yoga day
ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

आप सबको बता दें और शायद आप सब लोगों को मालुम भी होगा की प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है. इस दिन विश्व के अधिकतर देशों में लोग सामूहिक रूप से योग आदि करतें हैं. योग के बारे में चर्चा करतें हैं.

International Yoga Day 202421 June 2024, Friday
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 202421 जून 2024, शुक्रवार

First International Yoga Day

आप सबको बता दें की सबसे पहले योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे प्रत्येक वर्ष यह 21 जून को मनाया जाता है.

लेकिन मैं आप सब लोगों को जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ की योग सिर्फ एक दिन करने की चीज नहीं है. इसे हम सबको अपनी दिनचर्या का एक हिस्सा बना लेना चाहिए.

आप बीमार हैं या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपको रोजाना कुछ समय योग के लिए देना होगा.

आपको नित्य प्रतिदिन कुछ समय किसी योग्य योग शिक्षक या योग चिकित्सक की सलाह के अनुसार योग करना चाहिए.

इससे हम, हमारा शरीर और हमारा मन मस्तिष्क स्वस्थ रहेंगे साथ ही समाज भी स्वस्थ रहेगा.

आज के इस अंक में बस इतना ही. आप सब अपने सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से दे सकतें हैं.

योग के बारे में और जानकारी के लिए आप विकिपीडिया पर जा सकतें हैं. विकिपीडिया पर जाएँ.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

1 thought on “International Yoga Day 2024 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024”

Leave a Comment