Kedarnath Temple Opening Date

Kedarnath Temple Opening Date 2023 – केदारनाथ मंदिर कपाट खुलने की तारीख – This post contains information regarding Kedarnath Temple Opening Date and Time in 2023.

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख और समय की सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठायें.

केदारनाथ यात्रा से संबंद्धित हमने एक पोस्ट प्रकाशित की है जिसमे हमने केदारनाथ यात्रा से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रकाशित की है, जैसे की कैसे जाना है? कितना खर्च आएगा? रुकने और खाने की व्यवस्था आदि.

आप उस पोस्ट को अवस्य देखें. पोस्ट को लिंक निचे दिया गया है. लिंक पर क्लीक करने से वह पोस्ट दुसरे टैब में ओपन हो जाएगा. आप इस पोस्ट को पढने के पश्चात उस पोस्ट को पढ़ सकतें हैं.

अगर आप केदारनाथ जी की यात्रा पर जाना चाह रहें हैं तो यहाँ दिए गये प्रकाशन को अवस्य देखें. इसमें केदारनाथ यात्रा से संबंद्धित सभी जानकारी हमने दी हुई है.

Kedarnath Temple Opening Date and Time 2023

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख और समय

भगवान श्री शिव के ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख और समय की घोषणा हो चुकी है.

आप सबको बता दें की केदारनाथ मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया के आस पास के दिनों में खोला जाता है.

इसके लिए तीर्थ पुरोहित और प्रशासन के द्वारा बैठक की जाती है और श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने और बंद करने के तारीख की घोषणा की जाती है.

यह बैठक शिवरात्रि के दिन की जाने की संभावना है. इस बैठक में तीर्थ पुरोहित गणनाओं के अनुसार भगवान श्री शिव के धाम श्री केदारनाथ धाम के कपाट के खोलने के तिथि और समय की घोषणा करतें हैं.

इस संबंद्ध में जैसे ही कोई घोषणा की जायेगी. हम उसकी जानकारी इसी पेज पर सबसे पहले उपलब्द्ध करवाएंगे. आप इस पेज को बुकमार्क करके रख लें.

यहाँ हमने टेबल के माध्यम से तिथि की जानकारी दी हुई है.

Kedarnath Temple Opening Date 202325 April 2023
morning
केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने की तारीख२५ अप्रैल
प्रातः काल
Kedarnath Temple Opening Date 2023

बाबा केदारनाथ के सभी भक्त प्रशासन के द्वारा तय किये गए नियमों के अनुसार नियत तारीख से बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजन कर सकेंगे.

प्राचीन समय से आ रही परम्परा का पालन करते हुए महाशिवरात्रि के दिन ऊखीमठ स्थित ओम्कारेश्वर मंदिर में केदारनाथ मंदिर के रावल के द्वारा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख की गणना की जाती है.

इस तरह से केदारनाथ मंदिर के रावल के द्वारा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा अभी की गई है.

इस संबंद्ध में और कोई भी नयी जानकारी प्राप्त होने पर इस साईट पर प्रकाशित की जायेगी.

इस संबंद्ध में और जानकारी आप सरकार के चारधाम यात्रा बोर्ड के साईट पर प्राप्त कर सकतें हैं.

महादेव शिव से संबंधित कुछ प्रकाशन –

Kedarnath Ki Aarti – करिये केदारनाथ भगवान की आरती

Maha Shivaratri महाशिवरात्रि कब है?

Shiv Ji Ki Aarti शिव जी की आरती

Aarti Karo Harihar ki आरती करो हरिहर की

श्री शिव चालीसा – Shiv Chalisa in Hindi

Shiv Chalisa Lyrics – Hindi and English

Shiv Tandav Stotram Lyrics शिव ताण्डव स्तोत्रम्

Shiv Tandav Stotram with Meaning in Hindi शिव तांडव स्तोत्रम्

Shiva Panchakshara Stotram शिव पंचाक्षर स्तोत्रम्

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.