October 2, 2023
Home » Navratri 2nd Day 2023 नवरात्रि द्वितीय दिन पूजा

इस प्रकाशन में हम सब Navratri 2nd Day – नवरात्रि द्वितीय तिथि की पूजा से संबंद्धित जानकारी प्राप्त करेंगे.

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी है की नवरात्रि व्रत और उत्सव हमारे हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है. धार्मिक दृष्टिकोण और बैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व माना गया है.

नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं hdhrm.com से.

यहाँ हम सब शारदीय नवरात्रि 2023 (Shardiya Navratri 2023) की द्वितीय तिथि की पूजा से संबंद्धित जानकारी प्राप्त करेंगे.

अगर आपको चैत्र नवरात्रि से संबंद्धित जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए प्रकाशन को अवस्य देखें.

Chaitra Navratri – चैत्र नवरात्रि कब है?

तो चलिए अब हम इस प्रकाशन को आगे बढातें हैं और नवरात्रि द्वितीय तिथि पूजा (Navratri 2nd Day Puja 2023) की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Navratri 2nd Day 2023 – नवरात्रि द्वितीय दिन पूजा

Navratri 2nd Day
ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

नवरात्रि का प्रारंभ आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस दिन कलश स्थापना (Durga Puja Kalash Sthapana) की जाती है और इसी तिथि को माँ दुर्गा के प्रथम स्वरुप माँ शैलपुत्री (Navratri First Day) की पूजा की जाती है.

आश्विन माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को माँ दुर्गा के द्वितीय स्वरुप माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा आराधना की जाती है.

आप सबको बता दें की साल 2023 में नवरात्रि द्वितीया पूजा (Navratri Second Day) जिसमे हम सब ब्रह्मचारिणी माता की पूजा आराधना करेंगे, 16 अक्टूबर 2023, सोमवार को है.

नवरात्रि द्वितीया 2023 ब्रह्मचारिणी माता पूजा16 अक्टूबर 2023, सोमवार
Navratri 2nd day 202316 October 2023, Monday

Navratri 3rd Day – नवरात्रि तृतीया पूजा

Durga Puja Date दुर्गा पूजा से संबंद्धित पूरी जानकारी

नवरात्रि द्वितीया तिथि ब्रह्मचारिणी माता की पूजा कैसे करें?

नवरात्रि द्वितीया तिथि पूजा के साथ-साथ अन्य दिनों में भी अगर आप सब ब्रह्मचारिणी माता की पूजा आराधना करना चाहतें हैं, तो ब्रह्मचारिणी माता की आराधना और स्तुति से संबंद्धित मंत्रों, स्तोत्र, आरती आदि का प्रकाशन हमने इस साईट पर किया हुआ है. सभी प्रकाशन का लिंक हमने यहाँ निचे दिया हुआ है.

आप इन प्रकाशनों को भी अवस्य देखें और इन मंत्रों और स्तोत्रों के माध्यम से ब्रह्मचारिणी माता की पूजा आराधना करें.

Brahmacharini Mata – ब्रह्मचारिणी माता मंत्र, स्तोत्रम्

Brahmacharini Mata Ki Aarti ब्रह्मचारिणी माता की आरती

Some Religious information about Navratri 2nd day Puja

  • नवरात्रि में द्वितीया तिथि को ब्रह्मचारिणी माता की पूजा आराधना की जाती है.
  • ब्रह्मचारिणी माता भी माँ दुर्गा का ही रूप है.
  • इस दिन जो भी माँ दुर्गा का साधक अपना सम्पूर्ण ध्यान माता के चरणों में लगाता है. माँ उसके समस्त दुःख और दर्द दूर कर देती है.
  • उस साधक की समस्त शुभ मनोकामनाएं माँ ब्रह्मचारिणी पूर्ण करतीं हैं.
  • नवरात्रि व्रत करने वालों को माँ ब्रह्मचारिणी की सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ आराधना और स्तुति अवस्य करनी चाहिए.
नवरात्रि द्वितीया तिथि (Navratri 2nd day) में माँ दुर्गा के किस स्वरुप की पूजा की जाती है?

माँ दुर्गा के ब्रह्मचारिणी माता स्वरुप की नवरात्रि द्वितीया तिथि को पूजा की जाती है.

दुर्गा माता की आराधना और स्तुति से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि हमने यहाँ दी हुई है. आप सब इन प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.

Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती

Durga Chalisa दुर्गा चालीसा – पायें माँ दुर्गा से अभय वरदान

Jay Adhya Shakti Aarti जय आद्य शक्ति आरती

Maa Baglamukhi Aarti माँ बगलामुखी आरती

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *