Navratri Ashtami 2024 – दुर्गा पूजा अष्टमी

Navratri Ashtami 2024 – इस अंक में हम नवरात्रि अष्टमी पूजा से संबंद्धित जानकारी प्राप्त करेंगे. नवरात्रि अष्टमी पूजा कब है?(Navratri Ashtami 2024 date), दुर्गा पूजा अष्टमी पूजा कब है? (Durga Puja Ashtami Date), साथ ही अष्टमी पूजा से संबंद्धित मंत्र, स्तोत्र और आरती.

नमस्कार, आपका स्वागत है hdhrm.com में.

जैसा की आप सब लोगों को ज्ञात है की वर्ष में मुख्य रूप से दो नवरात्रि मनाई जाती है – 1. शारदीय नवरात्रि – Shardiya Navratri 2. चैत्र नवरात्रि – Chaitra Navratri.

इस प्रकाशन में हम शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पूजा से संबंद्धित जानकारी प्राप्त करेंगे.

आप सब लोगों को जानकारी है की प्रत्येक वर्ष आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पूजा की जाती है. इसे हम सब दुर्गा पूजा अष्टमी, महाष्टमी पूजा, दुर्गा अष्टमी आदि नामों से जानतें हैं.

साल 2024 में नवरात्रि अष्टमी पूजा, दुर्गा अष्टमी 11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को है.

Navratri Ashtami 2024 / Durga Ashtami11 October 2024, Friday
नवरात्रि अष्टमी पूजा / दुर्गा अष्टमी11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार

आप सबको ज्ञात है की नवरात्रि अष्टमी पूजा में महागौरी माता की पूजा आराधना की जाती है. साथ ही इस दिन संधि पूजा भी की जायेगी.

Navratri Ashtami Devi NameGoddess Mahagauri
नवरात्रि अष्टमी देवी नाममहागौरी माता

Navratri Navami – नवरात्रि नवमी पूजा

नवरात्रि अष्टमी पूजा देवी मंत्र

जैसा की आप सब लोगों को ज्ञात है की नवरात्रि अष्टमी पूजा दुर्गा अष्टमी में हम सब महागौरी माता की पूजा आराधना करतें हैं.

महागौरी माता की आराधना और स्तुति के लिए हमने इस साईट पर मंत्रो, स्तोत्र और आरती का प्रकाशन किया हुआ है. सभी प्रकाशन का लिंक हमने यहाँ निचे दिया हुआ है. आप इन्हें देख सकतें हैं और इन मन्त्रों के माध्यम से महागौरी माता की पूजा आराधना कर सकतें हैं.

शारदीय नवरात्रि अष्टमी पूजा कब की जाती है?

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को शारदीय नवरात्रि अष्टमी पूजा की जाती है.

नवरात्रि अष्टमी पूजा में किस देवी की पूजा आराधना की जाती है?

नवरात्रि अष्टमी पूजा में महागौरी माता की पूजा आराधना की जाती है.

Mahagauri Mata Ki Aarti महागौरी माता की आरती

दुर्गा माता की आराधना और स्तुति से संबंद्धित कुछ और प्रकाशन –

Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती

Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ

Jay Adhya Shakti Aarti जय आद्य शक्ति आरती

Durga Chalisa दुर्गा चालीसा

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

This Post Has One Comment

  1. James Jackson

    It is appropriate time to make a few plans for the future and it’s time to be happy.

    I have read this post and if I may I want to counsel you some interesting issues or suggestions.
    Perhaps you can write next articles referring to this article.
    I desire to learn even more things approximately it!

Leave a Reply