Navratri Dashmi 2023 – नवरात्रि दशमी पूजा – इस अंक में हम जानेंगे शारदीय नवरात्रि दशमी कब है? दुर्गा माता की आराधना से संबंद्धित कुछ प्रकाशन के लिंक, दशमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी, तथा अन्य बहुत कुछ.
नमस्कार, हार्दिक अभिनंदन आपका hdhrm.com में.
मुख्य रूप से वर्ष में दो नवरात्रि मनाई जाती है. दोनों ही नवरात्रि से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी वाले प्रकाशन हमने इस साईट पर प्रकाशित किये हुए है. आप अगर दोनों नवरात्रि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहतें हैं तो लिंक निचे दिया हुआ है.
1. शारदीय नवरात्रि – Shardiya Navratri
2. चैत्र नवरात्रि – Chaitra Navratri
Navratri Dashmi 2023 – नवरात्रि दशमी पूजा
आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को नवरात्रि की दशमी पूजा की जाती है. इसी तिथि को नवरात्रि विसर्जन या दुर्गा पूजा विसर्जन किया जाता है. साथ ही इसी तिथि को दशहरा और विजया दशमी भी मनाई जाती है.
साल 2023 में नवरात्रि विसर्जन या दशमी 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार को है.
Navratri Dashmi 2023, Durga Visarjan | 24 October 2023, Tuesday |
नवरात्रि दशमी, विसर्जन | 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार |
अब हम आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि की जानकारी प्राप्त करतें हैं.
आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि की जानकारी
नवरात्रि दशमी, दुर्गा पूजा विसर्जन, दशहरा, विजय दशमी सभी आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही मनाई जाती है. इस कारण से आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
यहां हमने टेबल में आश्विन माह शुक्ल पक्ष दशमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि प्रारंभ | 23 अक्टूबर 2023, सोमवार 05:44 pm |
आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि समाप्त | 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार 03:14 pm |
आश्विन माह शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को शारदीय नवरात्रि दशमी, दुर्गा पूजा विसर्जन की जाती है.
यहाँ हमने माँ दुर्गा की आराधना से संबंद्धित कुछ प्रकाशनों के लिंक दिए हुए हैं.
Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती
Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ
Jay Adhya Shakti Aarti जय आद्य शक्ति आरती
Annapurna Stotra – श्री अन्नपूर्णा स्तोत्रम्
Jagdamba Mata Aarti जगदम्बा माता आरती