Akshaya Tritiya 2024 – अक्षय तृतीया कब है?

Akshaya Tritiya 2024 – इस पोस्ट में हम जानेंगे अक्षय तृतीया कब है? (When is Akshya Tritiya 2024), अक्षय तृतीया 2024 तारीख और समय (Akshya Tritiya 2024 Date and Time), अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त(Akshya Tritiya Shubh Muhurt).

नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.

अक्षय तृतीया का हमारे हिन्दू धर्म में बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किये गए धार्मिक कार्यों से प्राप्त पूण्य का कभी क्षय नहीं होता है.

इस दिन सोना खरीदने का भी काफी अधिक महत्व है. इसके साथ ही इस दिन कोई सम्पति, जमीन आदि खरीदना भी शुभ माना गया है.

चलिए अब हम जानतें हैं की साल 2024 में अक्षय तृतीया कब है? (When is Akshya Tritiya 2024).

Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया का दिन एक बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है. हम आप सबको बता दें की प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया वैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. यह दिन हमारे धार्मिक ग्रंथो और धार्मिक मान्याताओं के अनुसार अत्यंत ही पवित्र, पावन और महत्वपूर्ण दिन है.

इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने, जप, तप, हवन, पूजा करने के साथ गरीबों और जरुरतमंदों को यथाशक्ति दान करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री विष्णु जी और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करना अत्यंत ही शुभ होता है.

Akshaya Tritiya 2024 Date and Time with Shubh Muhurt – अक्षय तृतीया कब है?

जैसा की मैंने आप सब लोगों को ऊपर बता दिया है की अक्षय तृतीया बैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को है, और इस दिन शुक्रवार है.

Akshaya Tritiya 2024 Date10 May 2024 ( 10-05-2024 ), Friday
अक्षय तृतीया २०२४१० मई २०२४, शुक्रवार
Akshaya Tritiya 2024 Date

अब हम बात करतें हैं की अक्षय तृतीया के दिन पूजा करने का सही मुहूर्त कब है.

अक्षय तृतीया पूजा शुभ मुहूर्त

पावन अक्षय तृतीया के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त सभी जगहों के कुछ समय के अंतर के साथ होता है. हम निचे इसका शुभ मुहूर्त दे रहें हैं.

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त10 मई 2024, शुक्रवार
05:33 am से 12:18 pm

मैं आप सबको बता देना चाहता हूँ की इस मुहूर्त में आपके शहर के अनुसार कुछ मिनटों का अंतर हो सकता है. मेरा यह व्यक्तिगत विचार है की कुछ मिनटों के अंतर के कारण प्रातः 06:15 am से लेकर 12:00 बजे तक अक्षय तृतीया पूजा के लिए सही होगा.

वैसे आप अपने पंडित, या पुरोहित से इस संबंद्ध में और जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

Akshaya Tritiya Tithi

अक्षय तृतीया के संबंद्ध में हमने जानकारी ऊपर दे दी है. निचे हम आप लोगों को तृतीया तिथि प्रारम्भ और समाप्त होने के जानकारी दे रहें हैं.

तृतीया तिथि प्रारंभ10 मई 2024, शुक्रवार
04:17 am
तृतीया तिथि समाप्त11 मई 2024, शनिवार
02:50 am

अक्षय तृतीया 2024 सोना खरीदने के शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने को शुभ माना जाता है. लोगों में ऐसी मान्यता है की इस दिन सोना और अन्य सम्पति खरीदना अत्यंत ही शुभ होता है. इससे धन सम्पति में बृद्धि होती है.

अक्षय तृतीया के दिन सोना या अन्य सम्पति आप सम्पूर्ण तृतीया तिथि में खरीद सकतें हैं. मैंने उपर आप लोगों को तृतीया तिथि प्रारंभ होने और समाप्त होने का समय बता दिया है. उस समय के अनुसार आप किसी भी समय सोना और अन्य सम्पति खरीद सकतें हैं.

नोट : इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी पंचांग, कैलेंडर और ऑनलाइन उपलब्ध सामग्री पर आधारित है. इसमें कुछ भिन्नता हो सकती है. इसमें कुछ लेखक के अपने विचार भी हैं.

आप इन सूचनाओं को किसी विशेषज्ञ, पंडित या पुरोहित या ज्योतिष से अवस्य सत्यापित कर लें.

अक्षय तृतीया का त्यौहार कब मनाया जाता है?

बैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाता है.

कुछ अन्य प्रकाशन –

Chaitra Navratri – चैत्र नवरात्रि की जानकारी

Buddha Purnima – बुद्ध पूर्णिमा कब है?

Mahavir Jayanti Date महावीर जयंती कब है? तिथि और समय

Ram Navami – राम नवमी कब है? Date and Shubh Muhurt

Sita Ashtami – सीता अष्टमी कब है? – माता सीता जन्म दिवस

Holi date -होली कब है?

Maha Shivratri Date – महाशिवरात्रि कब है? दिन और समय की सम्पूर्ण जानकारी

Hanuman Jayanti Date हनुमान जयंती कब है?

Anant Chaturdashi Date अनंत चतुर्दशी कब है? दिन और समय

One thought on “Akshaya Tritiya 2024 – अक्षय तृतीया कब है?

  1. It’s nearl impossible tto find well-informed people iin this particular topic, butt
    you seem lik yoou kknow whbat you’re talkin about!
    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *