anant chaturdashi

Anant Chaturdashi 2023Anant Chaturdashi Kab Hai? अनंत चतुर्दशी कब है? Date and Time, Shubh Muhurt with complete information about Anant Chaturdashi Puja 2023. अनंत चतुर्दशी 2023 दिन और समय, शुभ मुहूर्त के साथ अनंत चतुर्दशी पूजा से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी.

नमस्कार हम आपका स्वागत कर रहें हैं hdhrm.com में.

भगवान श्री विष्णु के अनंत महाराज रूप की पूजा हम सब अनंत चतुर्दशी में करतें हैं. भगवान श्री विष्णु को समर्पित अनंत चतुर्दशी का त्यौहार अत्यंत ही पावन और महत्वपूर्ण त्यौहार है.

Anant Chaturdashi – अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी का त्यौहार हमारे देश में काफी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है. अनंत चतुर्दशी के त्यौहार में मुख्य रूप से श्री भगवान विष्णु जी की आराधना और स्तुति की जाती है.

इस दिन बहुत से लोग अनंत चतुर्दशी का उपवास भी रखतें हैं. इस दिन अनंत चतुर्दशी की पूजा अर्चना की जाती है और अनंत चतुर्दशी की कथा भी कही और सुनी जाती है.

लोग अपनी बांह पर अनंत सूत्र भी बांधते हैं. अनंत सूत्र को काफी पवित्र माना जाता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है की अनंत सूत्र बांधने वाले व्यक्ति पर स्वयं भगवान श्री विष्णु की कृपा रहती है. उसकी समस्त संकटों से भगवान श्री विष्णु रक्षा करतें हैं.

अनंत चतुर्दशी का त्यौहार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और गरीबों का दान देने का भी अपना एक महत्व है.

Vishnu Sahasranamam विष्णु सहस्रनाम

Anant Chaturdashi 2023 Date (अनंत चतुर्दशी कब है?)

जैसा की मैंने आप सब लोगों को पहले ही बता दिया है की अनंत चतुर्दशी भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2023 में यह तिथि 28 सितम्बर 2023 को है. इस दिन गुरुवार है.

आप सबको बता दूँ की महाराष्ट्र और अन्य जगहों में इस दिन श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.

Anant Chaturdashi Puja 2023 Date28 September 2023, Thursday
अनंत चतुर्दशी पूजा 2023 तिथि28 सितम्बर 2023, गुरुवार

Vishnu Chalisa विष्णु चालीसा Shree Vishnu Bhagwan Chalisa

Timing समय

अनंत चतुर्दशी का त्यौहार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाया जाता है. तो चलिए सबसे पहले हम भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं उसके पश्चात हम अनंत पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि प्रारंभ27 सितम्बर 2023, बुधवार
10:18 pm
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्त28 सितम्बर 2023, गुरुवार
06:49 pm

28 सितम्बर 2023, बृहस्पतिवार को सूर्योदय से लेकर 06:49 pm तक चतुर्दशी तिथि है. तो इसके बिच अनंत चतुर्दशी की पूजा की जा सकती है.

अनंत चतुर्दशी 2023 पूजा मुहूर्त प्रारंभ समय28 सितम्बर 2023, गुरुवार
प्रातः काल – 06:12 am
अनंत चतुर्दशी 2023 पूजा मुहूर्त समाप्त समय28 सितम्बर 2023, गुरुवार
सायंकाल – 06:49 pm

अनंत चतुर्दशी पूजा का महत्व

  • अनंत चतुर्दशी पूजा मुख्य रूप से भगवान श्री विष्णु जी की आराधना और स्तुति का त्यौहार है. ऐसी मान्यता है की अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से और अनंत चतुर्दशी की पूजा करने से भगवान श्री विष्णु प्रसन्न होतें हैं और अपने भक्त पर अपनी कृपा द्रष्टि बनाए रखतें हैं.
  • अनंत सूत्र को बाँधने से श्री भगवान विष्णु उस मनुष्य की सभी प्रकार के संकटों से रक्षा करतें हैं.
  • रोगों और कष्टों से श्री भगवान विष्णु की कृपा से रक्षा होती है. धन धान्य में बृद्धि होती है.
  • आप सब भी सम्पूर्ण श्रद्धा और बिस्वास के साथ श्री अनंत चतुर्दशी की पूजा को करें.
  • आप सबको एक जानकारी दे दूँ की अनंत चतुर्दशी का दिन हिन्दुओं के साथ साथ जैन धर्म के अनुयायीयों के लिए भी काफी पवित्र दिन होता है.
अनंत चतुर्दशी कब मनाई जाती है?

भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी एक बार अवस्य देखें –

Maha Shivaratri महाशिवरात्रि कब है?

Shiv Ji Ki Aarti शिव जी की आरती

Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती

Bhaye Pragat Kripala Deen Dayala भये प्रगट कृपाला दीन दयाला

Hanuman Ji Ki Aarti हनुमान जी की आरती

Chaturbhuja Jagannatha Aarti चतुर्भुज जगन्नाथ आरती

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.