Bhai Dooj 2024 – भाई दूज कब है? दिन और शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj 2024 Date and Shubh Muhurt, भाई दूज कब है? दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

hdhrm.com में आपका हार्दिक स्वागत है.

रक्षा बंधन के बारे में जानकारी – Raksha Bandhan, Rakhi, रक्षा बंधन,राखी कब है?

भाई दूज भाई और बहन का एक अत्यंत ही पवित्र और पावन त्यौहार है. भाई और बहन इस दिन का बहुत बेसब्री से इन्तजार कर रहे होतें हैं.

जिस तरह से रक्षा बंधन भाई और बहन का एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार हैं ठीक उसी तरह से भाई दूज भी भाई और बहन का एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.

भाई दूज का धार्मिक महत्व भी बहुत ही. धार्मिक कथाओं के अनुसार यमुना ने अपने भाई यमदेव जी को इस दिन सम्पूर्ण आदर सत्कार के साथ भोजन कराया था. इसके अलावा भी अन्य कई कथाएं हैं जिसके संबंद्ध में हम किसी और पोस्ट में चर्चा करेंगे. इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है.

इस दिन बहने अपने भाई की खुशहाली और दीर्घायु के लिए कामना करती है.

बहुत जगहों पर बहने भाई को तिलक लगा कर कुम्हर के फुल, पान पत्ता और चांदी के सिक्के से नौत लेती है. इसमें बहने यह कहती है की यमुना ने जिस तरह से यमदेव जी का नौत किया था ठीक उसी तरह से मैं भी अपने भाई की नौत ले रही हूँ. जितना गंगा का जल बढे उतना मेरे भाई की आयु बढ़ें.

Bhai Dooj 2024 Date – भाई दूज कब है?

भाई दूज का त्यौहार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2024 में भाई दूज का त्यौहार 03 नवम्बर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन रविवार है.

Bhai Dooj 2024 Date03 November 2024 (03-11-2024), Sunday
भाई दूज २०२४०३ नवम्बर २०२४, रविवार
Bhai Dooj 2024 Date

अब हम भाई दूज के शुभ मुहूर्त के बारे में बात कर लेतें हैं.

Bhai Dooj 2024 Shubh Muhurt – भाई दूज शुभ मुहूर्त समय

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी दी जा चुकी है की भाई दूज का त्यौहार इस वर्ष 03 नवम्बर 2024, दिन रविवार को मनाया जाएगा.

यहाँ हमने भाई दूज का शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.

भाई दूज शुभ मुहूर्त03 नवम्बर 2024, दिन रविवार
01:10 PM से 03:22 P M तक

शुभ मुहूर्त में जगह के अनुसार भिन्नता हो सकती है. आप अपने पंडित या ज्योतिष से इस संबंद्ध में जानकारी अवस्य ले लें.

अब हम द्वितीया तिथि प्रारंभ और समाप्त होने के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

कार्तिक माह शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि की जानकारी

यहाँ हमने कार्तिक माह शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

द्वितीया तिथि प्रारम्भ02 नवम्बर 2024, दिन शनिवार
06:46 pm
द्वितीया तिथि समाप्त03 नवम्बर 2024, दिन रविवार
08:09 pm

नोट : इस पोस्ट में दी गयी जानकारी पंचांग, कैलेंडर और ऑनलाइन उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है. आप अपने पंडित, पुरोहित या ज्योतिष से इसे सत्यापित अवस्य कर लें.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.

Diwali Date दिवाली कब है?

Janmashtami Shrikrishna Janmashtami जन्माष्टमी

Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया

Hanuman Jayanti हनुमान जयंती

Anant Chaturdashi अनंत चतुर्दशी दिन और समय

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply