Bhai Dooj 2023 Date and Shubh Muhurt, भाई दूज कब है? दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.
hdhrm.com में आपका हार्दिक स्वागत है.
रक्षा बंधन के बारे में जानकारी – Raksha Bandhan, Rakhi, रक्षा बंधन,राखी कब है?
भाई दूज भाई और बहन का एक अत्यंत ही पवित्र और पावन त्यौहार है. भाई और बहन इस दिन का बहुत बेसब्री से इन्तजार कर रहे होतें हैं.
जिस तरह से रक्षा बंधन भाई और बहन का एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार हैं ठीक उसी तरह से भाई दूज भी भाई और बहन का एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.
भाई दूज का धार्मिक महत्व भी बहुत ही. धार्मिक कथाओं के अनुसार यमुना ने अपने भाई यमदेव जी को इस दिन सम्पूर्ण आदर सत्कार के साथ भोजन कराया था. इसके अलावा भी अन्य कई कथाएं हैं जिसके संबंद्ध में हम किसी और पोस्ट में चर्चा करेंगे. इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है.
इस दिन बहने अपने भाई की खुशहाली और दीर्घायु के लिए कामना करती है.
बहुत जगहों पर बहने भाई को तिलक लगा कर कुम्हर के फुल, पान पत्ता और चांदी के सिक्के से नौत लेती है. इसमें बहने यह कहती है की यमुना ने जिस तरह से यमदेव जी का नौत किया था ठीक उसी तरह से मैं भी अपने भाई की नौत ले रही हूँ. जितना गंगा का जल बढे उतना मेरे भाई की आयु बढ़ें.
Bhai Dooj 2023 Date – भाई दूज कब है?
भाई दूज का त्यौहार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.
इस साल यानी की 2023 में भाई दूज का त्यौहार 14 नवम्बर 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन मंगलवार है.
Bhai Dooj 2023 Date | 14 November 2023 ( 14-11-2023 ), Tuesday |
भाई दूज २०२३ | १४ नवम्बर २०२३, मंगलवार |
अब हम भाई दूज के शुभ मुहूर्त के बारे में बात कर लेतें हैं.
Bhai Dooj 2023 Shubh Muhurt – भाई दूज शुभ मुहूर्त समय
जैसा की आप सब लोगों को जानकारी दी जा चुकी है की भाई दूज का त्यौहार इस वर्ष 14 नवम्बर 2023, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा.
यहाँ हमने भाई दूज का शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.
भाई दूज शुभ मुहूर्त | 14 नवम्बर 2023, दिन मंगलवार 01:15 PM से 03:15 P M तक |
शुभ मुहूर्त में जगह के अनुसार भिन्नता हो सकती है. आप अपने पंडित या ज्योतिष से इस संबंद्ध में जानकारी अवस्य ले लें.
अब हम द्वितीया तिथि प्रारंभ और समाप्त होने के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
कार्तिक माह शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि की जानकारी
यहाँ हमने कार्तिक माह शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
द्वितीया तिथि प्रारम्भ | 14 नवम्बर 2023, दिन मंगलवार 02:36 pm |
द्वितीया तिथि समाप्त | 15 नवम्बर 2023, दिन बुधवार 01:47 pm |
नोट : इस पोस्ट में दी गयी जानकारी पंचांग, कैलेंडर और ऑनलाइन उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है. आप अपने पंडित, पुरोहित या ज्योतिष से इसे सत्यापित अवस्य कर लें.
हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.
Anant Chaturdashi अनंत चतुर्दशी दिन और समय