Chaiti Chhath Puja 2024 (चैती छठ पूजा 2024) – Chaitra Chhath Puja 2024 Date, चैत्र छठ पूजा 2024, तारीख के साथ अन्य जानकारी.
छठ पूजा का त्यौहार अत्यंत ही पवित्र और पावन त्यौहार है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठ पूजा का त्यौहार प्रत्येक वर्ष दो बार मनाया जाता है. एक चैत्र महीने में और एक कार्तिक महीने में.
आज के इस पोस्ट में हम चैत्र महीने में मनाये जाने वाले चैती छठ पूजा के बारे में चर्चा करेंगे.
नमस्कार, आप सबका स्वागत है hdhrm.com में.
कार्तिक माह में मनाई जाने वाली छठ पूजा के समान ही चैती छठ पूजा भी अत्यंत ही पवित्र और महत्वपूर्ण त्यौहार है.
चैती छठ पूजा में भी सभी विधि-विधान समान ही होती है.
चलिए अब हम जानतें हैं की साल 2024 में चैती छठ पूजा कब है?
Chaiti Chhath Puja 2024 | Chaitra Chhath Puja 2024 Date, (चैती छठ पूजा कब है?)
छठ पूजा मुख्यतः चार दिनों की पूजा होती है. नहाय खाय से शुरू होती है और पारण के साथ समाप्त होती है.
इस साल यानी की 2024 में चैती छठ पूजा 12 अप्रैल 2024 को नहाय खाय से शुरू होगी और 15 अप्रैल 2024 को प्रातः कालीन अर्घ्य और पारण के साथ समाप्त होगी.
12 अप्रैल 2024 – शुक्रवार | नहाय खाय |
13 अप्रैल 2024 – शनिवार | खरना |
14 अप्रैल 2024 – रविवार | संध्या अर्घ्य |
15 अप्रैल 2024 – सोमवार | सूर्योदय अर्घ्य, पारण |
छठ पूजा में भगवान सूर्य देव की आराधना और स्तुति की जाती है. संध्या अर्घ्य के दिन भगवान सूर्य को अस्त होते समय अर्घ्य दिया जाता है और उसके अगले दिन उगते हुए सूर्य को सूर्योदय का अर्घ्य दिया जाता है.
Chaiti Chhath Nahay Khay
इस साल चैती छठ में नहाय खाय 12 अप्रैल 2024 – शुक्रवार को है. इस दिन सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखते हुए व्रत के लिए गेहूं और चावल को धोकर सुखाया जाता है. इस दिन लौकी और भात बनाया जाता है.
नहाय खाय के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान किया जाता है. नहाय खाय के अगले दिन खरना से व्रत की शुरुआत हो जाती है.
चैती छठ खरना
इस साल यानी की 2024 में चैती छठ खरना 13 अप्रैल 2024 – शनिवार को है. इस दिन छठ व्रती दिन भर उपवास रखती है. सायंकाल में आम और अन्य लकड़ी के जलावन का इस्तेमाल करके चूल्हे पर गुड़ की खीर बनायीं जाती है. इसे प्रसाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
पूजन के पश्चात व्रती और अन्य इसे ग्रहण करतें हैं. इसके पश्चात व्रती का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है, जो की प्रातः अर्घ के पश्चात ही समाप्त होता है.
Chaiti Chhath 2024 Sandhya Arghya
इस साल चैती छठ संध्या अर्घ्य 14 अप्रैल 2024 – रविवार को है. इस दिन व्रती किसी नदी या सरोवर में खड़े होकर अस्त होते सूर्य देव को अर्घ्य देती है.
चैती छठ पूजा प्रातः अर्घ्य और पारण
इस साल चैती छठ प्रातः अर्घ्य 15 अप्रैल 2024 – सोमवार को है. इस दिन उदय होते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है इसके पश्चात छठ व्रती का व्रत पारण के पश्चात समाप्त होता है.
आप सभी को चैती छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.
चैती छठ पूजा चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से आरम्भ होती है और चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को सूर्य देव को प्रातः कालीन अर्घ्य अर्पण और पारण के पश्चात समाप्त होती है.
हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –
Lalita Panchami Date Upang Lalita Vrat
Dattatreya Jayanti दत्तात्रेय जयंती कब है?
Shardiya Navratri शारदीय नवरात्रि तारीख और अन्य जानकारी
Kedarnath Temple Opening Date केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख