Chhoti Diwali 2024 छोटी दिवाली कब है?

Chhoti Diwali 2024 Date – छोटी दिवाली कब है? छोटी दिवाली २०२४ तारीख के साथ अन्य जानकारी इस पोस्ट में हमने प्रकाशित की है.

नमस्कार, hdhrm.com में आपका स्वागत है.

छोटी दिवाली का त्यौहार दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है. इसे यूँ भी कह सकतें हैं की धनतेरस के बाद वाले दिन को छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है.

आप सबको बता दें की कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है.

सम्पूर्ण भारत में यह त्यौहार अत्यंत ही हर्ष के साथ मनाया जाता है. इस दिन भी लोग अपने घरों में रंगोली आदि बनाते हैं. साफ़ सफाई करतें हैं साथ लाइट आदि लगाकर घरों को सजातें हैं.

इस दिन भी दिए आदि जलाये जातें हैं, परन्तु बहुत ही कम संख्यां में. बहुत जगह इसे यम दिवाली भी कहा जाता है. इस दिन यम देव की पूजा करना अत्यंत ही मंगलकारी होता है.

अब हम आप लोगों को छोटी दिवाली की एक परंपरा के बारे में बतातें हैं. यम दिवाली जिसे हम छोटी दिवाली भी कहतें हैं, के दिन अपने घर के पीछे एक दिया जलाने की परंपरा बहुत जगहों पर है.

छोटी दिवाली के दिन घर के पीछे एक दिया यमदेव के नाम पर जलाया जाता है.

Chhoti Diwali 2024 Date छोटी दिवाली कब है?

जैसा की मैंने आप सब लोगों को पहले ही बता दिया है की छोटी दिवाली कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

इस साल यानी की 2024 में छोटी दिवाली 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को मनाई जायेगी.

Chhoti Diwali 2024 Date31 October 2024 (31-10-2024), Thursday
छोटी दिवाली २०२४३१ अक्टूबर २०२४, गुरुवार

चलिए अब हम सब कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि के संबंद्ध में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि

आप सब लोगों को जानकारी है की कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. यहाँ हमने टेबल के माध्यम से कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि प्रारंभ30 अक्टूबर 2024, बुधवार
01:15 pm
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्त31 अक्टूबर 2024, गुरुवार
03:52 pm

आशा है की इस प्रकाशन के माध्यम से हमने आप सब लोगों को छोटी दिवाली कब है? (Chhoti Diwali 2024) से संबंद्धित जानकारी प्रदान की होगी.

आप सब अपने विचार और सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

छोटी दिवाली कब मनाई जाती है?

आप सबको बता दें की छोटी दिवाली कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

छोटी दिवाली को किस देवता के नाम पर दिया जलाना शुभ माना गया है?

छोटी दिवाली को यम देव के नाम पर एक दिया जलाना शुभ माना गया है.

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –

Bhai Dooj भाई दूज दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी

Govardhan Puja – Annakut Puja गोवर्धन पूजा अन्नकूट पूजा

Chhath Puja Date छठ पूजा कब है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *