choti diwali

Chhoti Diwali 2023 Date – छोटी दिवाली कब है? छोटी दिवाली २०२3 तारीख के साथ अन्य जानकारी इस पोस्ट में हमने प्रकाशित की है.

नमस्कार, hdhrm.com में आपका स्वागत है.

छोटी दिवाली का त्यौहार दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है. इसे यूँ भी कह सकतें हैं की धनतेरस के बाद वाले दिन को छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है.

आप सबको बता दें की कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है.

सम्पूर्ण भारत में यह त्यौहार अत्यंत ही हर्ष के साथ मनाया जाता है. इस दिन भी लोग अपने घरों में रंगोली आदि बनाते हैं. साफ़ सफाई करतें हैं साथ लाइट आदि लगाकर घरों को सजातें हैं.

इस दिन भी दिए आदि जलाये जातें हैं, परन्तु बहुत ही कम संख्यां में. बहुत जगह इसे यम दिवाली भी कहा जाता है. इस दिन यम देव की पूजा करना अत्यंत ही मंगलकारी होता है.

अब हम आप लोगों को छोटी दिवाली की एक परंपरा के बारे में बतातें हैं. यम दिवाली जिसे हम छोटी दिवाली भी कहतें हैं, के दिन अपने घर के पीछे एक दिया जलाने की परंपरा बहुत जगहों पर है.

छोटी दिवाली के दिन घर के पीछे एक दिया यमदेव के नाम पर जलाया जाता है.

Chhoti Diwali 2023 Date छोटी दिवाली कब है?

choti diwali

जैसा की मैंने आप सब लोगों को पहले ही बता दिया है की छोटी दिवाली कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

इस साल यानी की 2023 में छोटी दिवाली 11 नवम्बर 2023, शनिवार को मनाई जायेगी.

Chhoti Diwali 2023 Date11 November 2023 ( 11-11-2023 ), Saturday
छोटी दिवाली २०२३११ नवम्बर २०२३, शनिवार

चलिए अब हम सब कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि के संबंद्ध में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि

आप सब लोगों को जानकारी है की कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. यहाँ हमने टेबल के माध्यम से कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि प्रारंभ11 नवम्बर 2023, शनिवार
01:57 pm
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्त12 नवम्बर 2023, रविवार
02:44 pm

आशा है की इस प्रकाशन के माध्यम से हमने आप सब लोगों को छोटी दिवाली कब है? (Chhoti Diwali 2023) से संबंद्धित जानकारी प्रदान की होगी.

आप सब अपने विचार और सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

छोटी दिवाली कब मनाई जाती है?

आप सबको बता दें की छोटी दिवाली कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

छोटी दिवाली को किस देवता के नाम पर दिया जलाना शुभ माना गया है?

छोटी दिवाली को यम देव के नाम पर एक दिया जलाना शुभ माना गया है.

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –

Bhai Dooj भाई दूज दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी

Govardhan Puja – Annakut Puja गोवर्धन पूजा अन्नकूट पूजा

Chhath Puja Date छठ पूजा कब है?

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.