Dattatreya Jayanti 2024 Date दत्तात्रेय जयंती 2024 – आज के इस अंक में हम भगवान श्री दत्तात्रेय जी के जयंती की तारीख और समय की जानकारी प्राप्त करेंगे.
नमस्कार, hdhrm.com में आप सभी का हार्दिक स्वागत है.
भगवान श्री दत्तात्रेय को ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों का अवतार माना जाता है. इसके अलावा भगवान श्री दत्तात्रेय जी को गुरु के रूप में भी पूजा जाता है.
Table of Contents
Dattatreya Jayanti 2024 Date दत्तात्रेय जयंती कब है?
आप सबको बता दें की भगवान श्री दत्तात्रेय जी की जयंती मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन ही भगवान श्री दत्तात्रेय इस धरा पर जन्म लिए थे.
इस साल दत्तात्रेय जयंती 14 दिसम्बर 2024 को मनाई जायेगी. इस दिन शनिवार है.
Dattatreya Jayanti 2024 Date | 14-12-2024 (14 December 2024), Saturday |
दत्तात्रेय जयंती २०२४ तारीख | १४-१२-२०२४ (१४ दिसम्बर २०२४), शनिवार |
मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि 2024 की जानकारी
जैसा की मैंने आप सब लोगों को बताया की दत्तात्रेय जयंती मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. तो अब हम पूर्णिमा तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024 तिथि प्रारम्भ | 14 दिसम्बर 2024, शनिवार 04:58 pm |
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024 तिथि समाप्त | 15 दिसम्बर 2024, रविवार 02:31 pm |
हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –
Shardiya Navratri शारदीय नवरात्रि