Dattatreya Jayanti 2024 दत्तात्रेय जयंती 2024

Dattatreya Jayanti 2024 Date दत्तात्रेय जयंती 2024 – आज के इस अंक में हम भगवान श्री दत्तात्रेय जी के जयंती की तारीख और समय की जानकारी प्राप्त करेंगे.

नमस्कार, hdhrm.com में आप सभी का हार्दिक स्वागत है.

भगवान श्री दत्तात्रेय को ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों का अवतार माना जाता है. इसके अलावा भगवान श्री दत्तात्रेय जी को गुरु के रूप में भी पूजा जाता है.

Dattatreya Jayanti 2024 Date दत्तात्रेय जयंती कब है?

आप सबको बता दें की भगवान श्री दत्तात्रेय जी की जयंती मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन ही भगवान श्री दत्तात्रेय इस धरा पर जन्म लिए थे.

इस साल दत्तात्रेय जयंती 14 दिसम्बर 2024 को मनाई जायेगी. इस दिन शनिवार है.

Dattatreya Jayanti 2024 Date14-12-2024 (14 December 2024), Saturday
दत्तात्रेय जयंती २०२४ तारीख१४-१२-२०२४ (१४ दिसम्बर २०२४), शनिवार
Dattatreya Jayanti 2024 Date

मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि 2024 की जानकारी

जैसा की मैंने आप सब लोगों को बताया की दत्तात्रेय जयंती मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. तो अब हम पूर्णिमा तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024 तिथि प्रारम्भ14 दिसम्बर 2024, शनिवार
04:58 pm
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024 तिथि समाप्त15 दिसम्बर 2024, रविवार
02:31 pm

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

Durga Puja दुर्गा पूजा

Shardiya Navratri शारदीय नवरात्रि

Diwali Date दिवाली कब है?

केदारनाथ यात्रा से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी Kedarnath Yatra

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply