Dhanteras 2024 Date and Time धनतेरस 2024 शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2024 Date and Time धनतेरस २०२४ तारीख, समय और शुभ मुहूर्त की जानकारी.

धनतेरस एक अत्यंत ही पवित्र और पावन त्यौहार है. धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वन्तरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे.

धनतेरस के दिन ही भगवान श्री धन्वन्तरि जी की जयंती भी मनाई जाती है.

इस दिन कोई भी बर्तन या स्वर्ण, चांदी आदि के आभूषण खरीदने की परम्परा है.

Dhanteras 2024 Date and Time

आप सबको बता दें की धनतेरस का त्यौहार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली त्यौहार की शुरुआत होती है.

इस साल यानी की 2024 में धनतेरस का त्यौहार 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन मंगलवार है.

Dhanteras 2024 Date29 October 2024 (29-10-2024), Tuesday
धनतेरस २०२४२९ अक्टूबर २०२४, मंगलवार

धनतेरस 2024 शुभ मुहूर्त

जैसा की मैंने आप सब लोगों को बता दिया की धनतेरस का त्यौहार 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. अब हम धनतेरस के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.

धनतेरस 2024 शुभ मुहूर्त29 अक्टूबर 2024
सायं 06:31 PM से 08:13 PM तक

शुभ मुहूर्त में स्थान के अनुसार कुछ भिन्नता हो सकती है. आप अपने पंडित, पुरोहित या ज्योतिष से इस संबंद्ध में और जानकारी प्राप्त कर लें.

नोट : इस पोस्ट में दी गयी जानकारी पंचांग, कैलेंडर और ऑनलाइन उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है. आप पाने पंडित या ज्योतिष से इसे सत्यापित अवस्य कर लें.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

Diwali Date दिवाली कब है? दिवाली पूजा मुहूर्त

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

Bhai Dooj भाई दूज दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Comment