Guru Purnima Date and Time

Guru Purnima 2023 Date and Time – गुरु पूर्णिमा कब है? (Guru Purnima Kab Hai?) गुरु पूर्णिमा 2023 तारीख और समय के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.

गुरु पूर्णिमा के उत्सव को हमारे देश में काफी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. हमारे देश के यह संस्कार हैं की गुरु को देवता से भी पहले पूजा जाता है.

गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं की पूजा करने का विधान है. हिन्दुओं के साथ साथ इस दिन बौद्ध धर्म के अनुयायी भी काफी हर्ष के साथ इस उत्सव को मानते हैं. ऐसी मान्यता है की गुरु पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध ने अपना पहले उपदेश दिया था..

गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. वे महाभारत के रचयिता और अत्यंत ही विद्वान् तथा श्रेष्ठ गुरु थे.

चलिए अब हम जानतें हैं की साल 2023 में गुरु पूर्णिमा कब है? (Guru Purnima 2023 Date).

Guru Purnima 2023 Date – गुरु पूर्णिमा कब है?

गुरु पूर्णिमा का उत्सव प्रत्येक वर्ष आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2023 में गुरु पूर्णिमा 03 जुलाई 2023 दिन सोमवार को मनाई जायेगी.

Guru Purnima 2023 Date03 July 2023, Monday
गुरु पूर्णिमा 202303 जुलाई 2023, सोमवार

चलिए अब हम आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

आषाढ़ पूर्णिमा तिथि की जानकारी

जैसा की आप लोगों को ज्ञात है की गुरु पूर्णिमा प्रत्येक वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा तिथि को ही मनाई जाती है. यहाँ हमने आषाढ़ पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ02 जुलाई 2023, रविवार
08:21 pm
पूर्णिमा तिथि समाप्त03 जुलाई 2023, सोमवार
05:08 pm

इस दिन अपने गुरुओं और ज्ञानदाता की सच्चे ह्रदय से स्तुति करें.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Chhath Puja छठ पूजा कब है?

Durga Puja दुर्गा पूजा कब है? से संबंद्धित पूरी जानकारी

Shardiya Navratri date शारदीय नवरात्रि तारीख

Dhanteras Date and Time धनतेरस कब है? शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan Rakhi रक्षा बंधन कब है?

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.