Haritalika (Hartalika) Teej 2024 हरितालिका तीज कब है?

Hartalika Teej 2024 / Haritalika Teej 2024 – इस पोस्ट में हम हरितालिका तीज कब है? (Haritalika Teej Kab Hai?) हरतालिका तीज कब है? (Hartalika Teej Kab Hai?), हरितालिका तीज पूजा मुहूर्त (Haritalika Teej Puja Muhurt) तथा हरितालिका तीज का महत्व आदि प्रकाशित कर रहें हैं.

आप सबकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की हरितालिका तीज (Haritalika Teej) और हरतालिका तीज (Hartalika Teej) एक ही है.

नमस्कार, हम आपका स्वागत कर रहें हैं hdhrm.com में.

हरितालिका तीज का त्यौहार हमारे देश में काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन महिलायें उपवास रखती है. इस व्रत में निर्जला व्रत किया जाता है. इस कारण से इस व्रत को काफी कठिन व्रत माना जाता है.

हरितालिका तीज का त्यौहार कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलायें दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. जहाँ विवाहित महिलायें अपनी पति की दीर्घ आयु और कुशलता के लिए भगवान शिव और माता पार्वती से प्रार्थना करती है. वहीँ कुंवारी लडकीयाँ अच्छे और सुयोग्य वर के लिए माता पार्वती से प्रार्थना करती हैं.

आप सबकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की मुख्य रूप से पांच तीज का त्यौहार मनाया जाता है –

  1. हरियाली तीज
  2. कजरी तीज
  3. हरतालिका तीज
  4. अखा तीज – Akshya Tritiya
  5. गणगौर तृतीया

चलिए अब हम सब जानतें हैं की साल 2024 में हरतालिका तीज कब है? (Hartalika Teej Kab Hai?).

Hartalika Teej 2024 Date, हरतालिका तीज कब है?

हरितालिका तीज कब है? (Haritalika Teej 2024)

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का त्यौहार अत्यंत ही श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाया जाता है.

हरतालिका तीज त्यौहार में मुख्य रूप से महिलायें व्रत रखती हैं. और महादेव शिव और माँ पार्वती की पूजा आराधना करतीं हैं. हरतालिका तीज की कथा सुनतीं हैं.

इस साल यानी की 2024 में हरतालिका तीज का त्यौहार 06 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को है.

Hartalika Teej 2024 Date06 September 2024, Friday
हरतालिका तीज 202406 सितम्बर 2024, शुक्रवार

आप सबको बता दें की हरितालिका तीज हरियाली तीज के एक महीने बाद मनाई जाती है. इसके एक दिन बाद या फिर उसी दिन चौठ चन्द्र का उत्सव मनाया जाता है. तथा चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है.

Hartalika Teej 2024 Puja Muhurt – हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त

आप सबकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरतालिका तीज की पूजा प्रातः काल करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होता है.

यहाँ हमने हरतालिका तीज पूजा के लिए प्रातः काल का शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.

हरतालिका तीज 2024 पूजा मुहूर्त प्रारंभ06 सितम्बर 2024, शुक्रवार
05:32 am
हरतालिका तीज 2024 पूजा मुहूर्त समाप्त06 सितम्बर 2024, शुक्रवार
08:02 am
Hartalika Teej 2024 Puja Time

चलिए अब हम सब भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि की जानकारी

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी है की हरतालिका तीज (Hartalika Teej / Haritalika Teej) का त्यौहार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसी तिथि को व्रत भी किया जाता है. इस कारण से हमने यहाँ भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीय तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीय तिथि प्रारंभ05 सितम्बर 2024, गुरुवार
12:21 pm
भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीय तिथि समाप्त06 सितम्बर 2024, शुक्रवार
03:01 pm

हरतालिका तीज से संबंद्धित कुछ धार्मिक जानकारी

  • भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष तृतीय तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) या हरितालिका तीज (Haritalika Teej) का त्यौहार मनाया जाता है.
  • यह त्यौहार महादेव शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है.
  • इस त्यौहार में मुख्य रूप से महिलायें व्रत रखती है.
  • हरतालिका तीज त्यौहार में महादेव शिव और माँ पार्वती की अस्थाई मूर्तियों की पूजा की जाती है.
  • महिलायें अपने सुखी वैवाहिक जीवन, पति की लम्बी आयु और सुख समृद्धि का वरदान महादेव शिव और माँ पार्वती से मांगती है.
  • इस त्यौहार में हरितालिका तीज की कथा सुनने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
हरतालिका तीज का त्यौहार कब मनाया जाता है?

भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष तृतीय तिथि को हरतालिका तीज का त्यौहार मनाया जाता है.

हरतालिका तीज त्यौहार में किस भगवान की पूजा अर्चना की जाती है?

हरतालिका तीज त्यौहार में महादेव शिव और माँ पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है.

आज के इस महत्वपूर्ण धार्मिक प्रकाशन को हम यहीं समाप्त कर रहें हैं. आप सब अपने विचार, कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

कुछ अन्य प्रकाशन –

Shiv Ji Ki Aarti शिव जी की आरती

Jagdamba Mata Aarti जगदम्बा माता आरती

Shiva Panchakshara Stotram शिव पंचाक्षर स्तोत्रम्

श्री शिव चालीसा – Shiv Chalisa in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *