Hariyali Teej 2024 – इस पोस्ट में हम जानेंगे की हरियाली तीज कब है? (Hariyali Teej Kab Hai?), हरियाली तीज 2024 तारीख (Hariyali Teej 2024 Date) के साथ अन्य कई धार्मिक जानकारी.
नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.
हरियाली तीज का उत्सव हमारे देश में अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. हरियाली तीज में मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना और स्तुति की जाती है. महिलाओं के लिए इस त्यौहार का बहुत अधिक महत्व है. इस दिन उपवास भी रखने की परंपरा है.
अगर आप हरितालिका तीज के बारे में जानकारी चाहतें हैं तो आप निचे दिए गए लिंक को दबाकर पोस्ट देखें. हरितालिका तीज का त्यौहार हरियाली तीज के एक माह बाद मनाया जाता है.
Haritalika Teej / Hartalika Teej Date – हरितालिका तीज कब है?
Table of Contents
Hariyali Teej 2024 – हरियाली तीज कब है?
हरियाली तीज का त्यौहार श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
इस साल यानी की 2024 में हरियाली तीज का त्यौहार 07 अगस्त 2024 दिन बुधवार को मनाया जाएगा.
Hariyali Teej 2024 Date | 07 August 2024, Wednesday |
हरियाली तीज 2024 | 07 अगस्त 2024, बुधवार |
अब हम श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि की जानकारी
जैसा की आप सब लोगों को जानकारी दी जा चुकी है की श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है.
निचे हमने श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि प्रारम्भ | 06 अगस्त 2024, मंगलवार 07:52 pm |
श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि समाप्त | 07 अगस्त 2024, बुधवार 10:05 pm |
श्रावण महीने में मनाये जाने के कारण हरियाली तीज को श्रावण तीज भी कहा जाता है. चूँकि श्रावण महिना महादेव शिव का सबसे प्रिय महिना है. इस कारण से हरियाली तीज उत्सव का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ महादेव शिव और माता पार्वती की पूजा करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है.
आप सभी को hdhrm परिवार की तरफ से हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आप हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.
Shiv Ji Ki Aarti शिव जी की आरती