Karwa Chauth Date and Shubh Muhurt

Karwa Chauth 2023 Date and Shubh Muhurt करवा चौथ 2023 में कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त की जानकारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

नमस्कार, हम आपका स्वागत कर रहें हैं hdhrm.com में.

करवा चौथ भारत का एक प्रमुख त्यौहार है. यह त्यौहार पत्नियों का अपने पति के प्रति प्रेम और समर्पण को अभिव्यक्ति प्रदान करता है.

इस त्यौहार में पत्नियां अपनी पति की दीर्घ आयु और कुशलता के लिए निर्जला व्रत रखती है. और सायंकाल में चन्द्र को अर्घ देने के पश्चात ही अन्न जल ग्रहण करती है.

करवा चौथ को काफी कठिन व्रत माना गया है. करवा चौथ को मुख्य रूप से विवाहित महिलाएं ही करती हैं. इसमें सूर्योदय से लेकर चन्द्र उदय होने के पश्चात चन्द्र दर्शन और चन्द्र को अर्घ देने तक व्रत किया जाता है. इस व्रत में अन्न और जल दोनों का सेवन वर्जित होता है.

इस त्यौहार या व्रत को करक चतुर्थी भी कहा जाता है.

Karwa Chauth 2023 Date and Shubh Muhurt करवा चौथ 2023 में कब है?

करवा चौथ का त्यौहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यानी की 2023 में करवा चौथ का व्रत 01 नवम्बर 2023 दिन बुधवार को है.

Karwa Chauth 2023 Date01 November 2023, Wednesday
करवा चौथ 202301 नवम्बर 2023, बुधवार

अब हम करवा चौथ के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

करवा चौथ 2023 व्रत का समय

आप सबको बता दें की करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और चंद्रोदय होने पर समाप्त होता है. तो हम सबसे पहले करवा चौथ के दिन के सूर्योदय और चंद्रोदय के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

करवा चौथ सूर्योदय का समय01 नवम्बर 2023, बुधवार
प्रातः 06 : 33 am
करवा चौथ चंद्रोदय का समय01 नवम्बर 2023, बुधवार
सायं 8 : 15 pm

अब हम करवा चौथ के व्रत के समय के बारे में जान लेते हैं.

Karwa Chauth 2023 Vrat Start01 November 2023, Wednesday
6 : 33 am
Karwa Chauth 2023 Vrat Finish01 November 2023, Wednesday
8 : 15 pm
Karwa Chauth 2023 Vrat Timing
करवा चौथ 2023 व्रत प्रारम्भ01 नवम्बर 2023, बुधवार
6 : 33 am (प्रातःकाल)
करवा चौथ व्रत 2023 समाप्त01 नवम्बर 2023, बुधवार
8 : 15 pm (सायंकाल)

अब हम करवा चौथ 2023 की पूजा के मुहूर्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Karwa Chauth 2023 Puja Muhurt

करवा चौथ की पूजा मुख्य रूप से सायंकाल में की जाती है. इस साल करवा चौथ की पूजा शुभ मुहूर्त का समय निचे टेबल में दिया गया है.

करवा चौथ 2023 पूजा मुहूर्त प्रारम्भ01 नवम्बर 2023, बुधवार
सायं 05 : 36 pm
करवा चौथ 2023 पूजा मुहूर्त समाप्त01 नवम्बर 2023, बुधवार
सायं 06 : 54 pm

शुभ महूर्त के समय में स्थान के अनुसार कुछ भिन्नता हो सकती है. आप अपने पुरोहित या ज्योतिष से इस संबंद्ध में सत्यापन अवस्य कर लें.

अब हम कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं. क्योंकि कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को ही करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाता है.

चतुर्थी तिथि का समय

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारम्भ31 अक्टूबर 2023, मंगलवार
09:30 pm
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त01 नवम्बर 2023, बुधवार
09:19 pm

आज के इस अंक में बस इतना ही. आप सब हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.

आप सभी को hdhrm परिवार की तरफ से करवा चौठ की हार्दिक शुभकामनाएं.

Vat Savitri Vrat Puja date वट सावित्री व्रत पूजा कब है?

Diwali Date दिवाली कब है?

Jagdamba Mata Aarti जगदम्बा माता आरती

Shiv Ji Ki Aarti शिव जी की आरती

करवा चौथ कब मनाया जाता है?

करवा चौथ का त्यौहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है.

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.