Lalita Panchami 2024 Date – ललिता पंचमी व्रत

Lalita Panchami 2024 Date and Shubh Muhurt, Upang Lalita Vrat 2024, ललिता पंचमी 2024 में कब मनाई जायेगी, उपांग ललिता व्रत 2024 के बारे में जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

नमस्कार, हम आपका स्वागत कर रहें हैं hdhrm.com में.

ललिता पंचमी के दिन माँ ललिता की पूजा आराधना की जाती है. साथ ही इस दिन बहुत से श्रद्धालुओं द्वारा व्रत भी रखा जाता है.

यह उत्सव गुजरात और महाराष्ट्र में विशेष रूप से मनाया जाता है. ललिता पंचमी को उपांग ललिता व्रत भी कहतें हैं.

इस दिन ललिता माता की आराधना और स्तुति की जाती है. ललिता माता को त्रिपुर सुंदरी और षोडशी माता भी कहा जाता है.

Lalita Panchami 2024 Date – ललिता पंचमी कब है?

ललिता पंचमी का उत्सव जिसे हम उपांग ललिता व्रत भी कहतें हैं यह शारदीय नवरात्रि के पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इसे यूँ भी कह सकतें हैं आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ललिता पंचमी मनाई जाती है. इस दिन माँ ललिता का व्रत रखना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी माना जाता है.

इस साल यानी की 2024 में ललिता पंचमी व्रत 07 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को मनाई जायेगी.

Lalita Panchami 2024 Date07 October 2024 (07-10-2024), Monday
ललिता पंचमी 202407 अक्टूबर 2024, सोमवार
Lalita Panchami 2024 Date

अब हम आश्विन माह की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जान लेतें हैं.

आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि

आप सबको जानकारी होगी की आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को शारदीय नवरात्रि में पंचमी पूजा में Maa Skandmata – माँ स्कंदमाता की पूजा आराधना की जाती है.

साथ ही इसी तिथि को ललिता पंचमी व्रत भी किया जाता है. जिसमे ललिता माता की पूजा आराधना की जाती है. यहाँ हमने आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि प्रारम्भ07 अक्टूबर 2024, सोमवार
09:47 am
आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि समाप्त08 अक्टूबर 2024, मंगलवार
11:17 am

आज के इस महत्वपूर्ण धार्मिक प्रकाशन का समापन हम यहीं कर रहें हैं. किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए तथा अपने विचार हमसे साझा करने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.

ललिता पंचमी का व्रत कब किया जाता है?

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को ललिता पंचमी व्रत किया जाता है.

ललिता पंचमी व्रत को और किस नाम से जाना जाता है?

ललिता पंचमी व्रत की उपांग ललिता व्रत के नाम से जाना जाता है.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Durga Puja दुर्गा पूजा कब है?

Shardiya Navratri शारदीय नवरात्रि कब है?

Durga Puja Kalash Sthapana दुर्गा पूजा कलश स्थापना कब है?

Chhoti Diwali छोटी दिवाली कब है?

Dhanteras Date and Time धनतेरस दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी

Bhai Dooj भाई दूज दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी

Diwali Date दिवाली कब है?

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply