Lalita Shashthi Vrat 2024 ललिता षष्ठी व्रत 2024 – आज के इस अंक में हम लोग देवी ललिता की आराधना और स्तुति के लिए किये जाने वाले ललिता षष्ठी व्रत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
ललिता षष्ठी का व्रत देवी ललिता को समर्पित होता है. इस व्रत को सम्पूर्ण भारत में किया जाता है. इस दिन देवी ललिता की पूजा अर्चना की जाती है और उपवास रखा जाता है.
Table of Contents
Lalita Shashthi Vrat 2024 Date
आप सबको बता दें की ललिता षष्ठी का व्रत भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है.
इस साल यानी की 2024 में ललिता षष्ठी का व्रत 09 सितम्बर 2024, सोमवार को है.
Lalita Shashthi Vrat 2024 Date | 09 September 2024 (09-09-2024) Monday |
ललिता षष्ठी व्रत | 09 सितम्बर 2024, सोमवार |
यह व्रत मुख्य रूप से स्त्रियों द्वारा अपने पति और पुत्रो और संतानों के लिए किया जाता है.
देवी ललिता की सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ स्तुति और आराधना करने से मनुष्य को ललिता देवी की कृपा की प्राप्ति होती है. जीवन सुखमय होता है.
ललिता षष्ठी कब मनाई जाती है?
ललिता षष्ठी भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को मनाई जाती है.
हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.
Durga Puja Date दुर्गा पूजा कब है? तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व
Shardiya Navratri शारदीय नवरात्रि सम्पूर्ण जानकारी
Durga Puja Kalash Sthapana दुर्गा पूजा कलश स्थापना कब है? शुभ मुहूर्त