Mahavir Jayanti

Mahavir Jayanti 2023 Date and Time, Mahavir Swami Janam Kalyanak. महावीर जयंती 2023 तिथि और समय, महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी.

नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.

महावीर जयंती जैन धर्म के अनुयायियों के लिए एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व है.

यह पर्व जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. महावीर स्वामी के जन्म दिवस को महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के रूप में मनाया जाता है.

महावीर जयंती सम्पूर्ण भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी अत्यंत ही हर्ष के साथ मनाया जाता है.

Mahavir Jayanti महावीर जयंती

महावीर जयंती कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है. इसी दिन महावीर स्वामी ने इस दिन जन्म लिया था. इस दिन को महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के रूप में मनाया जाता है.

Mahavir Jayanti 2023 Date महावीर जयंती 2023 में कब है?

इस साल यानी की 2023 में महावीर जयंती 04 अप्रैल 2023 को है और इस दिन मंगलवार है.

इस साल महावीर स्वामी का 2621 वाँ जन्म कल्याणक है.

Mahavir Jayanti 2023 Date04 April 2023 ( 04-04-2023 ), Tuesday
महावीर जयंती २०२३ तिथि ०४ अप्रैल २०२३, मंगलवार
Mahavir Jayanti 2023 Date

चलिए अब हम सब कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी

कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि को ही भगवान महावीर जी की जयंती मनाई जाती है. निचे टेबल में हमने कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ03 अप्रैल 2023, सोमवार
06:39 am
त्रयोदशी तिथि समाप्त04 अप्रैल 2023, मंगलवार
08:20 am

नोट : महावीर जयंती से संबंद्धित सभी जानकारियों के प्रकाशन में हमने सम्पूर्ण सावधानी राखी है. फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

हम आवश्यक सुधार अवस्य करेंगे.

महावीर जयंती कब मनाई जाती है?

महावीर जयंती प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है.

हमारे इस साईट पर प्रकाशित कुछ अन्य प्रकाशनों को भी जरुर देखें –

Ram Navami date राम नवमी कब है?

Sita Ashtami date सीता अष्टमी कब है? – माता सीता जन्म दिवस

Holi date – होली कब है?

MahaShivratri date महाशिवरात्रि कब है?
Hanuman Jayanti date हनुमान जयंती कब है?

Anant Chaturdashi date अनंत चतुर्दशी कब है? दिन और समय

Ganesh Chaturthi date गणेश चतुर्थी कब है? Ganesh Puja date

केदारनाथ यात्रा से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी Kedarnath Yatra Travel Guide

महावीर जन्म कल्याणक के बारे में और जानकारी आप विकिपीडिया पेज से प्राप्त कर सकतें हैं.

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.