Parshuram Jayanti 2023 – आज हम जानेंगे परशुराम जयंती कब है? परशुराम जयंती 2023 तारीख (Parshuram Jayanti 2023 date).
नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.
भगवान परशुराम जी को श्री भगवान विष्णु का छठा अवतार माना जाता है. जिस दिन भगवान परशुराम इस धरती पर अवतार लिए थे, उस दिन को हम लोग परशुराम जयंती के रूप में मनाते हैं.
सम्पूर्ण भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भारतीय द्वारा परशुराम जयंती अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है.
Parshuram Jayanti 2023 Date परशुराम जयंती कब है?
आप सबको बता दें की वैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम जयंती मनाई जाती है.
इस साल यानी की 2023 में परशुराम जयंती 22 अप्रैल 2023, शनिवार को मनाई जायेगी.
Parshuram Jayanti 2023 Date | 22-04-2023, Saturday |
परशुराम जयंती 2023 | 22 अप्रैल 2023, शनिवार |
परशुराम जयंती के दिन प्रातः काल स्नान आदि करके पवित्र होने के पश्चात भगवान श्री विष्णु जी की पूजा आराधना करने का काफी महत्व है.
बहुत से लोग इस दिन उपवास भी करतें हैं.
चलिए अब हम सब वैसाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
वैसाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि की जानकारी
भगवान श्री परशुराम जी की जयंती प्रत्येक वर्ष वैसाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ही मनाई जाती है.
निचे टेबल में हमने वैसाख महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
वैसाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि प्रारंभ | 22 अप्रैल 2023, शनिवार 07:49 am |
वैसाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि समाप्त | 23 अप्रैल 2023, रविवार 07:47 am |
धार्मिक मान्यता है की भगवान श्री परशुराम जी जीवित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री विष्णु अपने दसवें अवतार कल्कि के रूप में जब इस धरती पर अवतरित होंगे तो भगवान श्री परशुराम उनके गुरु की भूमिका निभायेंगे और कल्कि अवतार को अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा देंगे.
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आप हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.
Hanuman Jayanti date हनुमान जयंती कब है?
Mahavir Jayanti date महावीर जयंती | महावीर जन्म कल्याणक
Chaitanya Mahaprabhu Jayanti date चैतन्य महाप्रभु जयंती कब है?
Tulsidas Jayanti date तुलसीदास जयंती कब है?