Navratri 2024 – नवरात्रि कब है? सम्पूर्ण जानकारी

Navratri 2024नवरात्रि कब है? – इस अंक में हम नवरात्रि से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

नमस्कार, हार्दिक अभिनंदन कर रहें हैं आपका हम hdhrm.com में.

जैसा की आप सब लोगों को ज्ञात है की मुख्य रूप से हम सब दो नवरात्रि मनाते हैं – 1. शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) 2. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri).

यहाँ हम शारदीय नवरात्रि के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहें हैं. चैत्र नवरात्रि के बारे में जानने के लिए पोस्ट का लिंक हमने निचे दिया हुआ है.

Chaitra Navratri चैत्र नवरात्रि

नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से की जाती है. कलश स्थापना से संबंद्धित एक पोस्ट हमने इस साईट पर प्रकाशित की हुई है. उस पोस्ट का लिंक निचे दिया गया है. आप इस पोस्ट को पढने के पश्चात उस पोस्ट को देख सकतें हैं.

Durga Puja Kalash Sthapana दुर्गा पूजा कलश स्थापना

Navratri 2024 Date – नवरात्रि कब है?

शारदीय नवरात्री की शुरुआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और विसर्जन दशमी तिथि को की जाती है.

इस साल यानी की 2024 में शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर 2024, गुरुवार से शुरू होगी और विसर्जन 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को की जायेगी.

Shardiya Navratri 2024 Start Date03 October 2024, Thursday
Dashmi12 October 2024, Saturday
Shardiya Navratri 2024 Date

अब हम बात करतें हैं की किस दिन माता के कौन से रूप की पूजा की जायेगी.

तिथिमाता का रूपदिनांकदिन
आश्विन माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदाशैलपुत्री माता03-10-2024गुरुवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष द्वितीयाब्रह्मचारिणी माता04-10-2024शुक्रवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष तृतीयामाँ चंद्रघंटा05-10-2024शनिवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष चतुर्थीकुष्मांडा माता06-10-2024
07-10-2024
रविवार
सोमवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष पंचमीमाँ स्कंदमाता08-10-2024मंगलवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष षष्ठी कात्यायनी माता09-10-2024बुधवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष सप्तमीकालरात्रि माता10-10-2024गुरुवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष अष्टमीमहागौरी माता11-10-2024शुक्रवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष नवमीसिद्धिदात्री माता11-10-2024
12-10-2024
शुक्रवार
शनिवार
आश्विन माह शुक्ल पक्ष दशमीविजयादशमी12-10-2024रविवार

नवरात्री का त्यौहार सम्पूर्ण भारत में अत्यंत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. विदेशों में भी इस त्यौहार को काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है.

माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना श्रद्धा और भक्ति के साथ करने से मनुष्य को माँ की परम कृपा की प्राप्ति होती है. जीवन से नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता आती है.

माँ दुर्गा से संबंद्धित कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Jay Adhya Shakti Aarti जय अध्य शक्ति आरती

Durga Aarti दुर्गा आरती

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ

Jagdamba Mata Aarti जगदम्बा माता आरती

नोट : इस पोस्ट में दी गयी जानकारी पंचांग, कैलेंडर और ऑनलाइन उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है. इसमें कुछ भिन्नता हो सकती है. आप इसे अपने पंडित, पुरोहित या फिर ज्योतिष से सत्यापित अवस्य कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *