Tulsidas Jayanti 2024 – गोस्वामी तुलसीदास जयंती 2024

Goswami Tulsidas Jayanti 2024 date and other information. गोस्वामी तुलसीदास जयंती 2024 तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

नमस्कार, हम आपका स्वागत कर रहें हैं hdhrm.com में.

तुलसीदासजी को गोस्वामी तुलसीदास कहा जाता है. वे भगवान श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त थे. साथ ही वे बजरंगबली हनुमान जी के भी परम भक्त थे.

उनके द्वारा रचित रामचरितमानस हम सबके लिए एक अमूल्य धरोहर है. उन्होंने अपना अधिकतर जीवन वाराणसी में ही व्यतीत किया.

महावीर हनुमान जी की स्तुति के लिए हम लोग जो हनुमान चालीसा का पाठ करतें हैं, उसकी रचना गोस्वामी तुलसीदास जी ने ही की है.

Tulsidas Jayanti 2024 तुलसीदास जयंती 2024

गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म सावन (श्रावण) महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को हुआ था. इस कारण से प्रत्येक वर्ष इस तिथि को गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई जाती है.

इस साल यानी की 2024 में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती 11 अगस्त 2024, रविवार को मनाई जायेगी.

आप सबको बता दें की यह गोस्वामी तुलसीदास जी की 527वीं जयंती होगी.

Goswami Tulsidas Jayanti 2024 Date11 August 2024, Sunday
गोस्वामी तुलसीदास जयंती 202411 अगस्त 2024, रविवार

अब हम सब इस वर्ष की श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि की जानकारी

आप सबको जानकारी दिया जाए की सम्पूर्ण श्रावण माह को अत्यंत ही पवित्र माह माना गया है. श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को महान और पवित्र ग्रंथ श्री रामचरितमानस के रचियता श्री राम और हनुमान जी के परम भक्त, हनुमान चालीसा के रचियता श्री गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती हम सब अत्यंत ही भक्तिपूर्वक मनातें हैं.

श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि प्रारंभ11 अगस्त 2024, रविवार
05:44 ए एम्
श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि समाप्त12 अगस्त 2024, सोमवार
07:55 ए एम्

आज के इस अंक में बस इतना ही. हमारे अन्य प्रकाशनों को भी आप अवस्य देखें.

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply