Om Jai Ambe Gauri Aarti with Lyrics, Video, Mp3 and PDF Download. ॐ जय अम्बे गौरी आरती का सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ गान करते हुए माँ की आरती करें.
Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती
|| जय अम्बे गौरी आरती ||
जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी,
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी।
ॐ जय अम्बे गौरी………
मांग सिंदूर विराजत,
टीको मृगमद को,
उज्ज्वल से दोउ नैना,
चंद्रवदन नीको॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
कनक समान कलेवर,
रक्ताम्बर राजै,
रक्तपुष्प गल माला,
कंठन पर साजै॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
केहरि वाहन राजत,
खड्ग खप्पर धारी,
सुर-नर-मुनिजन सेवत,
तिनके दुखहारी॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
कानन कुण्डल शोभित,
नासाग्रे मोती,
कोटिक चंद्र दिवाकर,
सम राजत ज्योती॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
शुंभ-निशुंभ बिदारे,
महिषासुर घाती,
धूम्र विलोचन नैना,
निशदिन मदमाती॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
चण्ड-मुण्ड संहारे,
शोणित बीज हरे,
मधु-कैटभ दोउ मारे,
सुर भयहीन करे॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
ब्रह्माणी, रूद्राणी,
तुम कमला रानी,
आगम निगम बखानी,
तुम शिव पटरानी॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
चौंसठ योगिनी मंगल गावत,
नृत्य करत भैरों,
बाजत ताल मृदंगा,
अरू बाजत डमरू॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
तुम ही जग की माता,
तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता,
सुख संपति करता॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
भुजा चार अति शोभित,
खडग खप्पर धारी,
मनवांछित फल पावत,
सेवत नर नारी॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
कंचन थाल विराजत,
अगर कपूर बाती,
श्रीमालकेतु में राजत,
कोटि रतन ज्योती॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
श्री अंबेजी की आरति,
जो कोइ नर गावे,
कहत शिवानंद स्वामी,
सुख-संपति पावे॥
ॐ जय अम्बे गौरी………
जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी,
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी।
ॐ जय अम्बे गौरी………
Om Jai Ambe Gauri Aarti Mp3
ॐ जय अम्बे गौरी आरती Mp3 फाइल निचे दिया गया है. Play on Browser को दबाकर आप इसे सुन सकतें हैं.
Video
जय अम्बे गौरी आरती विडियो निचे दिया गया है. आप इन विडियो को जरुर देखें.
Om Jai Ambe Gauri Aarti PDF
ॐ जय अम्बे गौरी आरती को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए बटन को दबा सकतें हैं. इससे आप हमारे साईट के पीडीऍफ़ डाउनलोड वाले पेज पर चले जायेंगे. जहाँ से आप इसे मात्र एक क्लीक पर डाउनलोड कर पायेंगे.
हमारे अन्य प्रकाशनों को भी जरुर देखें.
Shiv Ji Ki Aarti शिव जी की आरती
Aarti Karo Harihar ki आरती करो हरिहर की
माँ दुर्गा से संबंद्धित और जानकारी के लिए आप विकिपीडिया पेज देख सकतें हैं.