ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

Chaitra Navratri 2024 – चैत्र नवरात्रि शैलपुत्री पूजा

Chaitra Navratri 2024 Shailputri Puja – 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्री ( Chaitra Navratri 2024 ) जिसे हम लोग चैती नवरात्रि या चैती दुर्गा पूजा भी कहतें हैं, शुरू हो रही है.

नमस्कार हम आपका स्वागत करते हैं www.hdhrm.com में.

चैत्र नवरात्री के पहले दिन यानी को 09 अप्रैल को कलश स्थापना की जायेगी और माता शैलपुत्री की पूजा की जायेगी. इस संबंद्ध में आज के इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे.

नवरात्री का त्यौहार मुख्य रूप से हर वर्ष दो बार मनाया जाता है. एक चैत्र नवरात्रि और दूसरा शारदीय नवरात्रि. शारदीय नवरात्रि विशेष धूम धाम से मनाई जाती है. चैत्र नवरात्री भी हमारे देश के अधिकतर हिस्सों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है.

Also Read : Shailputri Mata Ki Aarti

चैत्र नवरात्रि 2024 कब से शुरू है?

इस साल चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार से शुरू हो रही है. जैसा की आप सबको पता ही होगा की चैत्र नवरात्रि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नौ दिनों तक होती है.

Chaitra Navratri 202409 April 2024, Tuesday
चैत्र नवरात्री 202409 अप्रैल 2024, मंगलवार
ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

चैत्र नवरात्री 2024 कलश स्थापना कब है?

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. जो भी लोग चैत्र नवरात्रि करतें हैं वे अपने घरों में और पूजा पंडाल में कलश स्थापना करतें हैं.

इस साल चैत्र नवरात्री कलश स्थापना 09 अप्रैल 2024, मंगलवार को है.

चैत्र नवरात्री 2024 शैलपुत्री पूजा

Chaitra Navratri Shailputri Puja

नवरात्री के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है. 09 अप्रैल 2024, मंगलवार को नवरात्री के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जायेगी.

माँ शैलपुत्री माता को नवदुर्गा में प्रथम माना जाता है. शैलपुत्री माता हिमालय की पुत्री हैं. इस कारण से इनका नाम शैलपुत्री है.

माँ शैलपुत्री का वाहन वृषभ है, माँ के दायें हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल फुल सुशोभित है.

शैलपुत्री माता की स्तुति के लिए आप निचे दिए गए मन्त्र का पाठ कर सकतें हैं.

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥

इसके अलावा आप निम्न मंत्र का भी जाप 108 बार कर सकतें हैं.

ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥

आज के इस अंक में बस इतना ही. हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Durga Chalisa दुर्गा चालीसा – पायें माँ दुर्गा से अभय वरदान

Durga Aarti दुर्गा आरती

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Comment