October 1, 2023
Home » Chaitanya Mahaprabhu Jayanti 2024 चैतन्य महाप्रभु जयंती 2024

Chaitanya Mahaprabhu Jayanti 2024 चैतन्य महाप्रभु जयंती 2024 – आज के इस पोस्ट में हम चैतन्य महाप्रभु की 538वाँ जयंती के बारे में चर्चा करेंगे.

नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.

चैतन्य महाप्रभु को एक महान आध्यात्मिक महापुरुष माना जाता है. वे भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थे.

उनके जन्म दिवस को काफी धूम धाम से मनाया जाता है.

चैतन्य महाप्रभु का जन्म फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन हुआ था. इस कारण से प्रत्येक वर्ष फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को चैतन्य महाप्रभु की जयंती मनाई जाती है.

Chaitanya Mahaprabhu Jayanti 2024 Date

जैसा की मैंने आप लोगों को बता दिया है की चैतन्य महाप्रभु की जयंती प्रत्येक वर्ष फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2024 में चैतन्य महाप्रभु की जयंती 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को मनाई जायेगी.

Chaitanya Mahaprabhu Jayanti 2024 Date25 March 2024, Monday
चैतन्य महाप्रभु जयंती 202425-03-2024
25 मार्च 2024, सोमवार
ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

अब हम पूर्णिमा तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि की जानकारी

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि को ही चैतन्य महाप्रभु की जयंती मनाई जाती है. इस कारण से हमने यहाँ फाल्गुन पूर्णिमा तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ24 मार्च 2024, रविवार
09:54 am
पूर्णिमा तिथि समाप्त25 मार्च 2024, सोमवार
12:29 pm

महाप्रभु चैतन्य भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त थे. हर श्रीकृष्ण भक्त के लिए उनकी जयंती का काफी महत्व है.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Holi date जानिये होली कब है?

Know more about Chaitanya Mahaprabhu from Wikipedia.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *