chaitanya mahaprabhu jayanti

Chaitanya Mahaprabhu Jayanti 2023 चैतन्य महाप्रभु जयंती 2023 – आज के इस पोस्ट में हम चैतन्य महाप्रभु की जयंती के बारे में चर्चा करेंगे.

नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.

चैतन्य महाप्रभु को एक महान आध्यात्मिक महापुरुष माना जाता है. वे भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थे.

उनके जन्म दिवस को काफी धूम धाम से मनाया जाता है.

चैतन्य महाप्रभु का जन्म फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन हुआ था. इस कारण से प्रत्येक वर्ष फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को चैतन्य महाप्रभु की जयंती मनाई जाती है.

Chaitanya Mahaprabhu Jayanti 2023 Date

जैसा की मैंने आप लोगों को बता दिया है की चैतन्य महाप्रभु की जयंती प्रत्येक वर्ष फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2023 में चैतन्य महाप्रभु की जयंती 07 मार्च 2023 दिन मंगलवार को मनाई जायेगी.

Chaitanya Mahaprabhu Jayanti 2023 Date07 March 2023, Tuesday
चैतन्य महाप्रभु जयंती 202307-03-2023
07 मार्च 2023, मंगलवार

अब हम पूर्णिमा तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि की जानकारी

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि को ही चैतन्य महाप्रभु की जयंती मनाई जाती है. इस कारण से हमने यहाँ फाल्गुन पूर्णिमा तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ06 मार्च 2023, सोमवार
04 : 17 pm
पूर्णिमा तिथि समाप्त07 मार्च 2023, मंगलवार
06 : 09 pm

महाप्रभु चैतन्य भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त थे. हर श्रीकृष्ण भक्त के लिए उनकी जयंती का काफी महत्व है.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Holi date जानिये होली कब है?

Know more about Chaitanya Mahaprabhu from Wikipedia.

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.