September 22, 2023
Home » Durga Puja 2023 Kalash Sthapana दुर्गा पूजा कलश स्थापना

Durga Puja 2023 Kalash Sthapana Date and Time, Shubh Muhurt. दुर्गा पूजा 2023 कलश स्थापन कब है? दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी.

आज के इस पोस्ट में हम शारदीय नवरात्र के कलश स्थापना के बारे में चर्चा करेंगे. चैत्र नवरात्र के बारे में जानने के लिए आप निचे दिए गए पोस्ट को देखें. लिंक पर क्लीक करके आप पोस्ट देख सकतें हैं.

Chaitra Navratri चैत्र नवरात्रि

नमस्कार, हम आपका स्वागत कर रहें हैं hdhrm.com में.

नवरात्रि व्रत की शुरुआत कलश स्थापना से ही होती है. कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि व्रत का संकल्प लिया जाता है. साथ की कलश स्थापना के दिन ही माँ शैलपुत्री (Shailputri) की पूजा आराधना भी की जाती है.

Durga Puja 2023 Kalash Sthapana दुर्गा पूजा 2023 कलश स्थापना

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस दिन ही कलश स्थापना की जाती है. इसके लिए बहुत सी ज्योतिषीय गणना की जाती है और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त निकाला जाता है.

आप सबको बता दें की इस साल यानी 2023 में दुर्गा पूजा कलश स्थापना 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को की जायेगी.

Durga Puja 2023 Kalash Sthapana Date15 October 2023 ( 15-10-2023 ), Sunday
दुर्गा पूजा २०२३ कलश स्थापना१५ अक्टूबर २०२३, रविवार
Durga Puja 2023 Kalash Sthapana Date

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

जैसा की मैंने आप सब लोगों को बता दिया की इस साल दुर्गा पूजा का कलश 15 अक्टूबर 2023 को स्थापित किया जाएगा. अब हम इसके शुभ मुहूर्त के बारे में चर्चा कर लेतें हैं.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त15 अक्टूबर 2023, रविवार
11:09 AM से 11:55 AM

इस दिन माँ दुर्गा का प्रथम स्वरुप माँ शैलपुत्री की आराधना और स्तुति की जायेगी.

सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ की आराधना और स्तुति करें. माँ की परम कृपा आप सबको अवस्य ही प्राप्त होगी.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी आप सब अवस्य ही देखें.

Durga Aarti दुर्गा आरती

Jagdamba Mata Aarti जगदम्बा माता आरती

Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती

Chhoti Diwali छोटी दिवाली

Dhanteras Date and Time धनतेरस शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj भाई दूज दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी

Diwali Date दिवाली कब है?

नोट : इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी पंचांग, कैलेंडर और ऑनलाइन उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है. आप इसे किसी योग्य पुरोहित या ज्योतिष से सत्यापित अवस्य कर लें.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *