Diwali 2024 Date दिवाली कब है?

Diwali 2024 Date and Puja Muhurt, Deepawali 2024, 2024 me Diwali Kab Hai? दिवाली 2024 दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी, 2024 में दिवाली कब है?

दिवाली या दीपावली एक अत्यंत ही पावन त्यौहार है. सम्पूर्ण भारत में और विश्व के अनेक देशों में दिवाली का त्यौहार अत्यंत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. ख़ास कर भारत में इसे अत्यंत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.

दिवाली को रौशनी का त्यौहार भी कह सकतें हैं. दीपावली के दिन माता लक्ष्मी के साथ गणपति गणेश जी की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है की दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणपति जी की पूजा करने से धन सम्पति सुख समृद्धि आती है.

इस दिन माता काली की भी पूजा की जाती है जिसके बारे में हम आने वाले पोस्ट में चर्चा करेंगे.

Diwali 2024 Date दिवाली कब है?

दिवाली का त्यौहार प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2024 में दिवाली का त्यौहार 01 नवम्बर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन शुक्रवार है.

Diwali 2024 Date01 November 2024 (01-11-2024), Friday
दिवाली २०२४०१ नवम्बर २०२४, शुक्रवार
Diwali 2024 Date

दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त

जैसा की मैंने आप सब लोगों को बता दिया है की इस साल दिवाली 01 नवम्बर 2024, शुक्रवार को है. अब हम दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त निचे बताने जा रहें हैं. इस शुभ मुहूर्त में स्थान के अनुसार कुछ भिन्नता हो सकती है.

दिवाली पूजन शुभ मुहूर्त01 नवम्बर 2024, शुक्रवार
सायं 05:36 PM से 06:16 PM तक

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के साथ गणपति गणेश की सच्चे ह्रदय से आराधना और स्तुति करें. मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन सच्चे ह्रदय से और श्रद्धा के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है. धन सम्पति और सुख समृद्धि में बृद्धि होती है.

हमारे कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

Lakshmi Aarti – Om Jai Lakshmi Mata | लक्ष्मी माता आरती

Lakshmi Chalisa | माता लक्ष्मी चालीसा

Ganesh Ji Ki Aarti Lyrics गणेश जी की आरती

Ganesh Chalisa गणेश चालीसा

नोट : इस पोस्ट में प्रकाशित जानकारी पंचांग, कैलेंडर और ऑनलाइन उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है. आप अपने पंडित, या फिर ज्योतिष से इसे सत्यापित अवस्य कर लें.

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply