Kabirdas Jayanti 2024 Date and Other Information. संत कबीरदास जयंती 2024 तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.
नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.
कबीरदास एक महान संत और कवि थे. कबीरदास के दोहे इस संसार में अत्यंत ही मशहूर हैं. वे अपने दोहों के माध्यम से लोगों को ज्ञान की बातें बताया करते थे.
वे एक सच्चे समाज सुधारक थे. वे समाज में उपस्थित विकृतियों को हमेशा ही ठीक करने का प्रयास करते थे.
उनके द्वारा कही गयी बातें आज भी प्रासंगिक हैं.
तो चलिए अब हम जान लेतें हैं की साल 2024 में संत कबीरदास जी की जयंती कब है?
Table of Contents
Kabirdas Jayanti 2024 Date संत कबीरदास जयंती 2024
संत कबीरदास की जयंती प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल यानी की 2024 में संत कबीरदास जी की जयंती 22 जून 2024, दिन शनिवार को मनाई जायेगी.
Kabirdas Jayanti 2024 Date | 22 June 2024, Saturday |
संत कबीरदास जयंती 2024 तारीख | 22 जून 2024, शनिवार |
आप सबको बता दें की इस साल यानी की 2024 में संत कबीरदास की 647वाँ जयंती मनाई जायेगी.
हम सब भी संत कबीरदास द्वारा कही गयी बातों से बहुत कुछ शिक्षा प्राप्त कर सकतें हैं.
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आप हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य ही देखें.
Guru Purnima Date and Time गुरु पूर्णिमा कब है?
Bhagavad Gita Jayanti date Gita Mahotsav गीता जयंती कब है?
Tulsidas Jayanti date तुलसीदास जयंती की जानकारी
Chaitanya Mahaprabhu Jayanti date चैतन्य महाप्रभु जयंती की जानकारी
Dattatreya Jayanti date दत्तात्रेय जयंती की जानकारी
संत कबीरदास के बारे अगर और जानकारी चाहतें हैं तो आप विकिपीडिया पर कबीरदास से संबंद्धित पेज को देख सकतें हैं. विकिपीडिया पर कबीरदास से सम्बंधित पेज देखने के लिए आप निचे दिए गए लिंक को दबाएँ.