Bhagavad Gita Jayanti 2024 – भगवद्गीता जयंती

Bhagavad Gita Jayanti 2024 Gita Mahotsav 2024 Date and Other Information. भगवद्गीता जयंती 2024, गीता जयंती 2024 तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

hdhrm.com में आपका हार्दिक स्वागत है.

गीता जयंती का उत्सव हमारे देश में अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है. बहुत जगह पर गीता महोत्सव का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम के साथ किया जाता है.

मान्यताओं के अनुसार गीता जयंती के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. या यूँ कह लीजिये की इसी दिन महान ग्रंथ श्रीमद्भागवतगीता का जन्म हुआ था.

श्रीमद् भगवद्गीता हम सबके लिए एक अत्यंत ही पवित्र ग्रन्थ है. यह ज्ञान का श्रोत है.

Bhagavad Gita Jayanti 2024 Date गीता जयंती

गीता जयंती का उत्सव मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकदशी तिथि को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2024 में भगवद्गीता जयंती 11 दिसम्बर 2024, दिन बुधवार को मनाई जायेगी.

Gita Jayanti 2024 Date11 December 2024, Wednesday
गीता जयंती 202411 दिसम्बर 2024, बुधवार

अब हम एकादशी तिथि प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

जैसा की आप सबको ज्ञात है की मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हम सब श्रीमद्भागवत गीता की जयंती मनातें हैं.

यहाँ हमने मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दे रहें हैं.

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारम्भ11 दिसम्बर 2024, बुधवार
03:42 am
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त12 दिसम्बर 2024, गुरुवार
01:09 am

गीता जयंती महोत्सव हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण उत्सव है. हम सबको गीता का पाठ अवस्य करना चाहिए.

श्रीमद्भागवत गीता जयंती कब मनाई जाती है?

मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को श्रीमद्भागवत गीता जयंती मनाई जाती है.

वर्ष 2024 में श्रीमद्भागवत गीता की कौन सी जयंती मनाई जायेगी?

वर्ष 2024 में श्रीमद्भागवत गीता की 5161वीं जयंती मनाई जायेगी.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. हमारे अन्य प्रकाशनों की लिस्ट निचे दी गयी है. आप इन्हें भी देखें.

Bhagwat Geeta Ki Aarti श्रीमद् भगवद्गीता की आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *