ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

Bhagavad Gita Jayanti 2023 – भगवद्गीता जयंती

Bhagavad Gita Jayanti 2023 Gita Mahotsav 2023 Date and Other Information. भगवद्गीता जयंती 2023, गीता जयंती 2023 तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

hdhrm.com में आपका हार्दिक स्वागत है.

गीता जयंती का उत्सव हमारे देश में अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है. बहुत जगह पर गीता महोत्सव का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम के साथ किया जाता है.

मान्यताओं के अनुसार गीता जयंती के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. या यूँ कह लीजिये की इसी दिन महान ग्रंथ श्रीमद्भागवतगीता का जन्म हुआ था.

श्रीमद् भगवद्गीता हम सबके लिए एक अत्यंत ही पवित्र ग्रन्थ है. यह ज्ञान का श्रोत है.

Bhagavad Gita Jayanti 2023 Date गीता जयंती

गीता जयंती का उत्सव मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकदशी तिथि को मनाया जाता है.

इस साल यानी की 2023 में भगवद्गीता जयंती 22 दिसम्बर 2023, दिन शुक्रवार को मनाई जायेगी.

Gita Jayanti 2023 Date22 December 2023, Friday
गीता जयंती 202322 दिसम्बर 2023, शुक्रवार
ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

अब हम एकादशी तिथि प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

जैसा की आप सबको ज्ञात है की मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हम सब श्रीमद्भागवत गीता की जयंती मनातें हैं.

यहाँ हमने मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दे रहें हैं.

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारम्भ22 दिसम्बर 2023, शुक्रवार
08:16 am
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त23 दिसम्बर 2023, शनिवार
07:11 am

गीता जयंती महोत्सव हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण उत्सव है. हम सबको गीता का पाठ अवस्य करना चाहिए.

श्रीमद्भागवत गीता जयंती कब मनाई जाती है?

मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को श्रीमद्भागवत गीता जयंती मनाई जाती है.

वर्ष 2023 में श्रीमद्भागवत गीता की कौन सी जयंती मनाई जायेगी?

वर्ष 2023 में श्रीमद्भागवत गीता की 5160वीं जयंती मनाई जायेगी.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. हमारे अन्य प्रकाशनों की लिस्ट निचे दी गयी है. आप इन्हें भी देखें.

Bhagwat Geeta Ki Aarti श्रीमद् भगवद्गीता की आरती

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Comment