Navratri 7th Day – नवरात्रि सप्तमी पूजा 2024

Navratri 7th Dayनवरात्रि सप्तमी पूजा 2024 – इस अंक में हम सब शारदीय नवरात्रि सप्तमी पूजा की जानकारी प्राप्त करेंगे.

साल 2024 में शारदीय नवरात्रि सप्तमी पूजा कब है? माँ दुर्गा के किस स्वरुप की पूजा की जायेगी? (Navratri 7th Day Devi Name), नवरात्रि सप्तमी पूजा से संबंद्धित मंत्र,(Navratri 7th Day Devi Mantra) स्तोत्र, आरती आदि.

नमस्कार, हार्दिक अभिनंदन है आपका hdhrm.com में.

प्रत्येक वर्ष मुख्य रूप से दो नवरात्रि मनाई जाती है – 1. शारदीय नवरात्रि – Shardiya Navratri 2. चैत्र नवरात्रि – Chaitra Navratri.

आश्विन माह शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को शारदीय नवरात्रि सप्तमी पूजा की जाती है.

साल 2024 में शारदीय नवरात्रि सप्तमी पूजा 10 अक्टूबर 2024, गुरुवार को है.

Navratri 7th Day 202410 October 2024, Thursday
नवरात्रि सप्तमी पूजा 202410 अक्टूबर 2024, गुरुवार

नवरात्रि सप्तमी पूजा में माँ दुर्गा के कालरात्रि स्वरुप की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन सरस्वती माता की भी पूजा आराधना की जाती है.

Navratri 7th Day Devi NameGoddess Kalratri
नवरात्रि सप्तमी पूजा देवी नामकालरात्रि माता

Navratri Ashtami – दुर्गा पूजा अष्टमी

नवरात्रि सप्तमी पूजा देवी मंत्र

जैसा की आप सब लोगों को ज्ञात है की नवरात्रि सप्तमी पूजा में माँ दुर्गा के कालरात्रि स्वरुप की पूजा आराधना की जाती है.

माँ कालरात्रि की पूजा आराधना से संबंद्धित सभी मंत्र, स्तोत्र और आरती का प्रकाशन हमने इस साईट पर किया हुआ है. उन प्रकाशनों का लिंक हमने यहाँ निचे दिया हुआ है. आप लिंक पर क्लीक करके माँ कालरात्रि की पूजा आराधना के मन्त्रों और स्तोत्रों को जान सकतें हैं.

शारदीय नवरात्रि सप्तमी पूजा कब की जाती है?

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को शारदीय नवरात्रि सप्तमी पूजा की जाती है.

नवरात्रि सप्तमी पूजा में किस देवी की पूजा की जाती है?

नवरात्रि सप्तमी पूजा में माँ कालरात्रि की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन माँ सरस्वती की भी पूजा की जाती है.

Kalratri Mata Ki Aarti – कालरात्रि माता की आरती

दुर्गा माता की स्तुति से संबंद्धित कुछ और प्रकाशन –

Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ

Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती

Durga Chalisa दुर्गा चालीसा

Jay Adhya Shakti Aarti जय आद्य शक्ति आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *