Ekadashi February 2025 – फ़रवरी महीने की एकादशी

Ekadashi February 2025 – आज के इस अंक में हम सब फ़रवरी 2025 की एकादशी व्रत की जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही हम सब तिथि की जानकारी, पारण के समय की जानकारी के अलावा उस एकादशी व्रत का क्या महत्व है? की भी जानकारी प्राप्त करेंगे.

नमस्कार, सभी श्रद्धालुओं का हम hdhrm.com में हार्दिक अभिनंदन कर रहें हैं.

एकादशी व्रत हम सबके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण व्रत है. हमारे हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत अधिक धार्मिक महत्व प्रदान किया गया है.

धार्मिक मान्यता है की जो कोई भी श्रद्धा और भक्तिपूर्वक सम्पूर्ण एकादशी व्रत करता है, नियमो का पालन करता है, धार्मिक कार्यों में लिप्त रहता है, अधर्म से दूर रहता है, सभी प्राणियों में प्रभु का वाश मानता है, उस साधक को मृत्युपरांत जीवन मरन के चक्र से मुक्ति मिलने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है.

एकादशी व्रत नियमानुसार श्रद्धापूर्वक करके हम सब भगवान श्री विष्णु के कृपा प्राप्त बन जातें हैं.

तो चलिए अब हम सब श्री विष्णु का ध्यान करते हुए फ़रवरी 2025 की एकादशी व्रत (Ekadashi February 2025) की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Ekadashi February 2025 – फ़रवरी महीने की एकादशी

आप सभी श्री विष्णु भगवान के भक्तों को हम सम्पूर्ण आदर के साथ बताना चाहेंगे की एकादशी व्रत हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है.

यहाँ हम इंग्लिश कैलेंडर के फ़रवरी महीने की एकादशी के बारे में बता रहें हैं. जो की हिन्दू पंचांग के हिसाब से है.

तो फ़रवरी 2025 महीने में दो एकादशी व्रत है –

  • जया एकादशी
  • विजया एकादशी

दोनों ही एकादशी से संबंद्धित विस्तृत जानकारी से परिपूर्ण प्रकाशन हमने इस साईट पर पहले ही प्रकाशित किया हुआ है. आप उन प्रकाशनों को अवश्य देखें.

यहाँ हम दोनों एकादशी व्रत के बारे में संक्षेप में जानकारी दे रहें हैं.

जया एकादशी

माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी व्रत किया जाता है.

इस वर्ष जया एकादशी 08 फ़रवरी 2025, शनिवार को है.

जया एकादशी08 फ़रवरी 2025, शनिवार

जया एकादशी के सम्पूर्ण जानकारी, जया एकादशी व्रत के पारण का समय, जया एकादशी का महत्व तथा माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी के लिए आप निचे दिए गए प्रकाशन को अवश्य देखें.

विजया एकादशी

फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी व्रत किया जाता है.

इस वर्ष विजया एकादशी व्रत 24 फ़रवरी 2025, सोमवार को है.

विजया एकादशी24 फ़रवरी 2025, सोमवार

यहाँ हमने निचे इसी साईट के एक प्रकाशन का लिंक दिया हुआ है. आप उस लिंक पर क्लीक करके विजया एकादशी व्रत से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं, जैसे की विजया एकादशी व्रत का पारण कब है? विजया एकादशी व्रत का क्या महत्व है? तथा फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने का क्या समय है?आदि.

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यही समाप्त कर रहें हैं. आप अपने विचार हमें कमेंट में लिख सकतें हैं. निचे कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशनों के लिंक है. आप इन्हें भी देख सकतें हैं. जय श्री विष्णु भगवान.

फ़रवरी 2025 में कौन सी एकादशी है?

एकादशी व्रत हिन्दू कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है. फ़रवरी 2025 में माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को जया एकादशी और फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को विजया एकादशी व्रत है. तारीख की जानकारी इसी प्रकाशन में दी हुई है.

Vishnu Sahasranamam विष्णु सहस्रनाम

Vishnu Chalisa विष्णु चालीसा Shree Vishnu Bhagwan Chalisa

EKADASHI KI AARTI – एकादशी की आरती (एकादशी व्रत की आरती)

Om Jai Jagdish Hare Aarti ॐ जय जगदीश हरे आरती

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply