Saphala Ekadashi 2024 – सफला एकादशी कब है? सम्पूर्ण जानकारी

Saphala Ekadashi 2024 – इस अंक में हम जानेंगे की सफला एकादशी कब है? किस दिन व्रत करना चाहिए? पारण का समय कब है? एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है? एकादशी तिथि कब समाप्त हो रही है? तथा सफला एकादशी व्रत का महत्व.

तो सर्वप्रथम हम सभी एकादशी व्रत करने वालों का आपके अपने साईट hdhrm.com में स्वागत करतें हैं.

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की सफला एकादशी व्रत सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ नियमानुसार करने से मनुष्य को जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.

जो भी साधक ह्रदय में श्री विष्णु के प्रति अगाध श्रद्धा और बिस्वास रखता है, जीवन में अनैतिक कार्यों से दूर रहता है, सभी प्राणियों के प्रति करुणा का भाव रखता है, धार्मिक कार्यों को भक्तिपूर्वक करता है, उस पर श्री विष्णु की परम कृपा रहती है. वह साधक इस धरा के समस्त सुखों का भोग करता है और अंत में मोक्ष को प्राप्त होता है.

हमें ज्ञात है को आप सबकी श्री विष्णु भगवान के प्रति अगाध श्रद्धा और विश्वास है, तो चलिए अब हम इस प्रकाशन को मूल कमी तरफ ले चलतें हैं और जानकारी प्राप्त करतें हैं की सफला एकादशी कब है? (Saphala Ekadashi 2024).

Saphala Ekadashi 2024 – सफला एकादशी कब है?

वैसे तो आप सभी श्रद्धालुओं को अवश्य ही ज्ञात होगा, परन्तु फिर भी हम बताना चाहेंगे की प्रत्येक वर्ष पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी व्रत किया जाता है.

वर्ष 2024 में दो बार सफला एकादशी व्रत है. प्रथम जनवरी महीने में और दूसरी दिसम्बर महीने में. यहाँ हम दिसम्बर महीने की सफल एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

इस वर्ष प्रथम सफला एकादशी व्रत 07 जनवरी 2024 दिन रविवार को है. द्वितीय सफला एकादशी व्रत 26 दिसम्बर 2024, गुरुवार को है.

सफला एकादशी 202426 दिसम्बर 2024, गुरुवार
Saphala Ekadashi 2024 Date26 December 2024, Thursday

चलिए अब हम सब पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

पौष कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

जैसा की आप सभी भक्त जनों को ज्ञात है की पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. इस दिन भगवान श्री विष्णु जी को समर्पित महत्वपूर्ण एकादशी व्रत सफला एकादशी व्रत किया जाता है.

यहाँ हमने टेबल में पौष कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

पौष कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ25 दिसम्बर 2024, बुधवार
10:29 pm
पौष कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त27 दिसम्बर 2024, शुक्रवार
12:43 am

तो श्री विष्णु भगवान के भक्त गण चलिए अब हम सब सफला एकादशी व्रत का पारण कब है? की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Saphala Ekadashi Vrat Parana Time – सफला एकादशी व्रत का पारण कब है?

जैसा की आप सभी को ज्ञात हो चूका है की सफला एकादशी व्रत 26 दिसम्बर 2024, गुरुवार को है. सफला एकादशी व्रत का पारण 27 दिसम्बर 2024, शुक्रवार को है.

27 दिसम्बर 2024, शुक्रवार को प्रातः काल में स्नान आदि करने के पश्चात श्रद्धा पूर्वक श्री विष्णु भगवान की पूजा आराधना करें. किसी ब्राह्मण को भोजन कराएँ, निर्धनों को दान दक्षिणा देने के पश्चात आप सफला एकादशी व्रत का पारण करें. यह अत्यंत ही शुभ फलदायक माना गया है.

द्वादशी तिथि 28 दिसम्बर 2024, शनिवार को 02:26 am पर समाप्त हो रही है.

सफला एकादशी व्रत पारण समय27 दिसम्बर 2024, शुक्रवार
प्रातः काल 07:12 am – 09:16 am के बिच

ऊपर दिया गया पारण का समय शुभ माना गया है.

Importance of Saphala Ekadashi – सफला एकादशी व्रत का महत्व

धार्मिक मत के अनुसार सफला एकादशी को अत्यंत ही शुभ और महत्वपूर्ण एकादशी व्रत माना गया है. यहाँ हमने सफला एकादशी व्रत के कुछ धार्मिक महत्वों को बताया हुआ है.

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्रती सम्पूर्ण श्रद्धा भाव से भगवान श्री विष्णु को समर्पित होकर सफला एकादशी का व्रत करता है उसे 1000 अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
  • सफला एकादशी का व्रत पूर्ण समर्पण के साथ करने से मनुष्य को जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.
  • जो भी साधक जीवन में अच्छे कर्म करता है और श्री विष्णु के प्रति श्रद्धाभाव रखता है और नियमानुसार सफला एकादशी का व्रत करता है, उसके जीवन से दुखों का नाश होता है.
  • वह साधक सफलता की ओर अग्रसर हो जाता है.
  • सफला एकादशी व्रत में मनुष्य के शौभाग्य को जागृत करने की शक्ति है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सफला एकादशी व्रत करने से साधक के समस्त शुभ इच्छाएं पूर्ण होती है.

सफला एकादशी व्रत कब किया जाता है?

पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी व्रत किया जाता है.

हमने इस प्रकाशन में सफला एकादशी 2024 (Saphala Ekadashi 2024) से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी को संक्षेप में देने का प्रयास किया है.

आशा है की आप हमारे इस प्रयास से अवश्य संतुष्ट हुए होंगे.

आप सभी से निवेदन है की कृप्या इस साईट को बुकमार्क करके रख लें. और कमेंट में अपने विचार वश्य लिखें. कमेंट के लिए वेबसाइट का नाम लिखना जरुरी नही है.

हमारे कुछ अन्य प्रकाशन –

Vishnu Sahasranamam विष्णु सहस्रनाम

Vishnu Chalisa विष्णु चालीसा Shree Vishnu Bhagwan Chalisa

EKADASHI KI AARTI – एकादशी की आरती (एकादशी व्रत की आरती)

Om Jai Jagdish Hare Aarti ॐ जय जगदीश हरे आरती 

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply