Jaya Ekadashi 2025 – जया एकादशी कब है? (Most Important)

Jaya Ekadashi 2025जया एकादशी कब है? – आज के इस अंक में हम सब भगवान श्री विष्णु जी को समर्पित एक और महत्वपूर्ण एकादशी व्रत जया एकादशी व्रत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

इस अंक में हम जानेंगे की साल 2025 में जया एकादशी व्रत कब है? एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है? एकादशी तिथि कब समाप्त हो रही है? जया एकादशी व्रत का पारण कब है? तथा जया एकादशी व्रत का क्या महत्व है?

नमस्कार, सभी श्री विष्णु भगवान के परम भक्तों का हम hdhrm.com में हार्दिक अभिनंदन करतें हैं.

सभी एकादशी व्रत का हमारे धर्म ग्रंथो के अनुसार बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. एकादशी व्रत करना अत्यंत ही पूण्य का और धार्मिक कार्य माना गया है.

जो भी सज्जन सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्तिपूर्वक एकादशी का व्रत करता है, उस पर भगवान श्री विष्णु की पावन कृपा हमेशा बनी रहती है.

तो चलिए अब हम सब अपने टॉपिक पर आतें हैं और जानतें हैं की साल 2025 में जया एकादशी व्रत कब है? (Jaya Ekadashi 2025).

Jaya Ekadashi 2025 – जया एकादशी कब है?

आप सबको जानकारी प्रदान करते हुए हमें अत्यंत ही हर्ष और आनंद का अनुभव हो रहा है. जया एकादशी व्रत माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है.

साल 2025 में जया एकादशी व्रत 08 फ़रवरी 2025, शनिवार को किया जायेगा, क्योंकि इसी तारीख को माघ माह शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है.

Jaya Ekadashi 202508 February 2025, Saturday
जया एकादशी 202508 फ़रवरी 2025, शनिवार

चलिए अब हम सब माघ माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है? और कब समाप्त हो रही है? की जानकारी संक्षेप में प्राप्त करतें हैं.

माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

जैसा की आप सभी भक्तजनों को विज्ञित है की माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्री विष्णु भगवान और एकादशी माता को समर्पित जया एकादशी व्रत करने का विधान है. इस कारण से माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी होना अत्यंत ही आवश्यक है.

आप सबको बताना चाहेंगे की माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ हो रही है – 07 फ़रवरी 2025, शुक्रवार को 09:26 pm पर और माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त हो रही है – 08 फ़रवरी 2025, शनिवार को 08:15 pm पर.

ज्योतिषीय गणना के अनुसार ही हम सब 08 फ़रवरी 2025, शनिवार को जया एकादशी व्रत करेंगे.

माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ07 फ़रवरी 2025, शुक्रवार
09:26 pm
माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त08 फ़रवरी 2025, शनिवार
08:15 pm

चलिए अब हम सब जानकारी प्राप्त करतें हैं की जया एकादशी व्रत का पारण कब है?

जया एकादशी व्रत का पारण कब है?

जो भी श्रद्धालु जया एकादशी व्रत किये हैं? वे अपने व्रत का पारण 09 फ़रवरी 2025, रविवार को करेंगे. समय की जानकारी हमने निचे टेबल में दी हुई है.

Jaya Ekadashi vrat Parana Time09 February 2025, Sunday
Morning 07:04 am – 09:17 am
जया एकादशी व्रत का पारण समय09 फ़रवरी 2025, रविवार
प्रातः काल 07:04 am – 09:17 am

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि के समाप्त होने के पहले कर लेना शुभ होता है.

09 फ़रवरी 2025, रविवार को द्वादशी तिथि 07:25 pm को समाप्त हो रही है.

जया एकादशी व्रत के पारण के दिन प्रातः काल स्नान आदि करने के पश्चात श्री विष्णु जी का पूजन करें. उसके पश्चात किसी ब्राहम्ण को भोजन करवाएं. निर्धनों को दान करें. उसके पश्चात आप जया एकादशी व्रत का पारण करें.

Importance of Jaya Ekadashi Vrat – जया एकादशी व्रत का महत्व

  • सभी एकादशी व्रत की ही तरह जया एकादशी व्रत को करने वाले साधक को भगवान श्री विष्णु की परम कृपा की प्राप्ति होती है.
  • मोक्ष के द्वार उस साधक के लिए खुले रहतें हैं.
  • धार्मिक मान्यता है की जो कोई भी श्रद्धा और भक्तिपूर्वक जया एकादशी का व्रत करता है. उसे प्रेत योनी में नही भटकना पड़ता है.
  • वह साधक भूत-प्रेत, पिशाच जैसी योनियों में नहीं जाता है.
  • जया एकादशी व्रत अत्यंत ही पुण्यदायी व्रत माना गया है.
  • हमारी आप सबसे विनम्र विनती है की अगर आप एकादशी व्रत करतें हैं तो सभी एकादशी व्रत अत्यंत ही श्रद्धा और भक्तिपूर्वक करें.
  • भगवान श्री विष्णु अपनी कृपा दृष्टि आप सभी पर बनाये रखेंगे.

जया एकादशी व्रत किस तिथि को किया जाता है?

माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी व्रत किया जाता है.

हमारे कुछ और प्रकाशनों की सूचि –

Vishnu Chalisa विष्णु चालीसा Shree Vishnu Bhagwan Chalisa

EKADASHI KI AARTI – एकादशी की आरती (एकादशी व्रत की आरती)

Shri Ram Chalisa | श्री राम चालीसा – प्रभु श्रीरामचंद्र की कृपा पायें

Krishna Chalisa कृष्ण चालीसा – श्री कृष्णा चालीसा

Shri Krishna Ji Ki Aarti श्री कृष्ण जी की आरती

हमारे इस प्रकाशन को देखने का हम आपसे विशेष आग्रह कर रहें हैं –

सभी एकादशी व्रत की जानकारी –

Shri Sanjay Ji

All the post of this site are written and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.

Leave a Reply