Ekadashi in January 2025 | जनवरी महीने की एकादशी व्रत

Ekadashi in January 2025 | जनवरी महीने की एकादशी व्रत – आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन में हम सब जनवरी 2025 की एकादशी व्रत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे, जैसे की जनवरी महीने में कौन सी एकादशी व्रत है? किस तारीख को एकादशी व्रत है? एकादशी व्रत का पारण कब है? तथा उस एकादशी व्रत का क्या महत्व है?

हम आप सब श्री विष्णु भगवान के भक्तों का हार्दिक अभिनंदन कर रहें हैं www.hdhrm.com में.

जानकारी शुरू करने से पहले मैं कुछ बताना चाहता हूँ, एकादशी व्रत हिन्दू कैलेंडर के महीने के हिसाब से किया जाता है. जैसे की प्रत्येक हिन्दू माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी व्रत किया जाता है.

इस तरह से प्रत्येक माह दो एकादशी व्रत किया जाता है.

चलिए अब हम प्रकाशन को आगे बढाते हैं और जानकारी प्राप्त करतें हैं – Ekadashi in January 2025 | जनवरी महीने की एकादशी व्रत.

Ekadashi in January 2025 | जनवरी महीने की एकादशी व्रत

आप सबकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहूँगा की जनवरी 2025 में दो एकादशी तिथि पड़ रही है. प्रथम पौष माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि तथा द्वितीय माघ माह की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि.

पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है. तथा माघ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षट्तिला एकादशी व्रत किया जाता है.

आगे हम चलिए इन दोनों एकादशी व्रत के बारे में संक्षेप में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत

जैसा की मैंने आप सभी भक्त जनों को ऊपर बताया है की पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है.

जनवरी 2025 में 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को पौष पुत्रदा एकादशी व्रत किया जायेगा.

पौष पुत्रदा एकादशी10 जनवरी 2025, शुक्रवार

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण कब है?

जैसा की मैंने आप सब लोगों को बताया है की पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को किया जाएगा.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 11 जनवरी 2025, शनिवार को किया जाएगा. समय की जानकारी हमने निचे टेबल में दिया हुआ है. ध्यान रहे की निचे टेबल में दिया हुआ समय हमारे गणना के अनुसार शुभ समय है. आप अपने पंडित या पुरोहित से इसे सत्यापित कर सकतें हैं.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण10 जनवरी 2025, शुक्रवार
07:15 am – 08:21 am

अगर आप पौष पुत्रदा एकादशी व्रत से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहतें हैं तो इसी साईट के निचे दिए गए प्रकाशन को अवश्य देखें.

षट्तिला एकादशी व्रत

माघ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षट्तिला एकादशी व्रत किया जाता है.

जनवरी 2025 में षट्तिला एकादशी व्रत 25 जनवरी 2025, शनिवार को किया जायेगा.

षट्तिला एकादशी व्रत25 जनवरी 2025, शनिवार

षट्तिला एकादशी व्रत का पारण कब है?

25 जनवरी 2025, शनिवार को षट्तिला एकादशी व्रत किया जाएगा, इसकी जानकारी आप सबको ऊपर हो चुकी है. 26 जनवरी 2025, रविवार को षट्तिला एकादशी व्रत का पारण किया जायेगा.

निचे टेबल में हमने षट्तिला एकादशी व्रत के पारण के समय की जानकारी दी हुई है. यह दिया हुआ समय हमारी गणना के अनुसार शुभ है. आप अपने पंडित या पुरोहित से इस समय का सत्यापन करवा सकतें हैं.

षट्तिला एकादशी व्रत का पारण26 जनवरी 2025, रविवार
07:12 am – 09:21 am

षट्तिला एकादशी व्रत से संबंद्धित विस्तृत जानकारी हमने इस साईट पर प्रकाशित की हुई है. निचे हमने लिंक दिया हुआ है. आप उस प्रकाशन को अवश्य देखें.

इस प्रकाशन में हमने जनवरी 2025 महीने में की जाने वाली दोनों एकादशी व्रत की संक्षेप में जानकारी दी हुई है. विस्तृत जानकारी के लिए आप संबंद्धित प्रकाशन को अवश्य देखें. दोनों ही एकादशी व्रत का लिंक दिया हुआ है.

जनवरी 2025 में कौन सी एकादशी व्रत की जायेगी?

माह जनवरी 2025 में दो एकादशी व्रत पौष पुत्रदा एकादशी व्रत और षट्तिला एकादशी व्रत की जायेगी.

भगवान श्री विष्णु से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों के लिंक

Om Jai Jagdish Hare Aarti ॐ जय जगदीश हरे आरती

Vishnu Sahasranamam विष्णु सहस्रनाम

Vishnu Chalisa विष्णु चालीसा

Om Jai Lakshmi Ramana Aarti ॐ जय लक्ष्मी रमणा आरती

सभी एकादशी व्रत की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *