Raksha Bandhan 2023 Rakhi 2023 Date and Shubh Muhurt. रक्षा बंधन 2023 राखी 2023 दिन और शुभ मुहूर्त की जानकारी.
रक्षा बंधन एक अत्यंत ही पवित्र और पावन उत्सव है. इसे हम लोग राखी का त्यौहार भी कहतें हैं.
नमस्कार हम स्वागत करतें हैं आपका www.hdhrm.com में.
यह मुख्य रूप से भाई और बहन का त्यौहार है. रक्षा बंधन के दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधती है और भाई के दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना करती है. भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है.
इसके अलावा भी रक्षा बंधन त्यौहार के अन्य कई मायने हैं. इस संबंद्ध में हम किसी और पोस्ट में चर्चा करेंगे. आज के इस पोस्ट में हम रक्षा बंधन किस दिन है और राखी बाँधने का सही मुहूर्त कौन सा है इस पर चर्चा करेंगे.
Raksha Bandhan 2023 Date | Rakhi 2023 Date | रक्षा बंधन 2023 | राखी कब है?
रक्षा बंधन का उत्सव प्रत्येक वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस कारण से इसे राखी या फिर रक्षाबंधन पूर्णिमा भी कहा जाता है.
इस साल यानी की 2023 में रक्षा बंधन का त्यौहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन बुधवार है.
Raksha Bandhan 2023 Date / Rakhi 2023 Date | 30 August 2023 ( 30-08-2023 ) Wednesday |
रक्षा बंधन २०२३ / राखी २०२३ | ३० अगस्त २०२३, बुधवार |
राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त (Rakhi 2023 Shubh Muhurt)
जैसा की मैंने आप सब लोगों को ऊपर बता दिया है की इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार ३० अगस्त २०२३ को मनाया जाएगा. लेकिन कुछ ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार इस साल रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त में कुछ मत भिन्नता है.
निचे हम आप लोगों को राखी बाँधने का सही मुहूर्त बताने का प्रयास कर रहें हैं. आप अपने पंडित या ज्योतिष से इस संबंद्ध में चर्चा अवस्य कर लें.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर रक्षा बंधन के दिन भद्रा पड़ रही हो. तो भद्रा काल में राखी नहीं बंधवाना चाहिए.
भद्रा काल की समाप्ति के पश्चात ही रक्षा बंधन का त्यौहार मनाना शुभ माना गया है.
30 अगस्त 2023, बुधवार को भद्रा रात्री के 09:01 pm पर समाप्त हो रही है.
इस कारण से 30 अगस्त 2023, बुधवार रात्री 09:01 pm के पश्चात ही रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त है.
राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त | 30 अगस्त 2023, बुधवार 09:01 pm के बाद |
31 अगस्त 2023, गुरुवार को पूर्णिमा तिथि प्रातः काल में 07:05 am तक है. इस कारण से 31 अगस्त को अगर प्रातः काल 07:05 am तक रक्षा बंधन मन लिया जाए तो यह अत्यंत ही शुभ होगा.
किसी कारणवश अगर 31 अगस्त 2023 को प्रातः काल 07:05 am तक राखी नहीं बंधवाया जा सका हो तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
हमारी गणना के अनुसार 31 अगस्त 2023, गुरुवार को सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि व्याप्त होने के कारण आप इस पुरे दिन में रक्षा बंधन मना सकतें हैं और राखी बंधवा सकतें हैं.
अब चलिए हम बात करतें हैं की श्रावन माह की पूर्णिमा कब प्रारम्भ हो रही है और कब समाप्त होगी.
श्रावण पूर्णिमा तिथि की जानकारी
आप सबको बता दें की श्रावण पूर्णिमा तिथि को अत्यंत ही शुभ और पवित्र तिथि के रूप में मान्यता है.
यहाँ हमने साल 2023 की श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
श्रावण पूर्णिमा तिथि प्रारंभ | 30 अगस्त 2023, बुधवार 10:58 am |
श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्त | 31 अगस्त 2023, गुरुवार 07:05 am |
नोट : इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी पंचांग, कैलेंडर और ऑनलाइन उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है. इसमें कुछ भिन्नता हो सकती है. आप अपने पंडित, पुरोहित या ज्योतिष से इसे अवस्य सत्यापित कर लें.
प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन का त्यौहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.
कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –
Janmashtami – Shrikrishna Janmashtami जन्माष्टमी कब है?
Chaitra Navratri Date चैत्र नवरात्रि की जानकारी
Ram Navami Date राम नवमी कब है?
Holi in 2023 जानिये 2023 में होली कब मनाई जायेगी
रक्षा बंधन के बारे में और जानकारी आप विकिपीडिया पेज से प्राप्त कर सकतें हैं.