Navratri 3rd Day – नवरात्रि 2024 तृतीया पूजा

Navratri 3rd Day – इस प्रकाशन में हम नवरात्रि 2024 की तृतीया तिथि को की जाने वाली पूजा से संबंद्धित जानकारी प्राप्त करेंगे.

नमस्कार, आपका स्वागत है hdhrm.com में.

इस अंक में हम शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा अर्थात तृतीया तिथि की पूजा से संबंद्धित जानकारी प्रकाशित कर रहें हैं. चैत्र नवरात्रि से संबंद्धित जानकारी के लिए आप निचे दिए प्रकाशन को लिंक पर क्लीक करके देखें.

Chaitra Navratri – चैत्र नवरात्रि कब है?

आप सबने नवरात्रि व्रत का प्रारंभ प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ किया होगा. साथ ही आप सबने प्रथम पूजा के रूप में माँ दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा की होगी.

द्वितीया तिथि को आप सबने माँ दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरुप की पूजा आराधना की होगी.

नवरात्रि तृतीया तिथि को अर्थात नवरात्रि के तीसरे दिन हम सब माँ दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा आराधना करतें हैं.

चलिए अब हम सब साल 2024 में नवरात्रि तृतीया तिथि पूजा, जिसमे हम सब माँ दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा आराधना करेंगे, किस तारीख और दिन को की जायेगी? की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Navratri 3rd Day

जैसा की मैंने आप सब लोगों को बताया है की शारदीय नवरात्रि में आश्विन माह शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को माँ दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा की जाती है.

साल 2024 में नवरात्रि तृतीया तिथि पूजा में हम सब चंद्रघंटा माता की पूजा 05 अक्टूबर 2024, शनिवार को करेंगे.

Navratri 3rd Day Puja Date05 October 2024, Saturday
नवरात्रि तृतीया तिथि पूजा / चंद्रघंटा माता की पूजा05 अक्टूबर 2024, शनिवार

Navratri 4th Day – नवरात्रि चतुर्थी पूजा

नवरात्रि चंद्रघंटा माता की पूजा कैसे करें?

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी हो चुकी होगी की नवरात्रि के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा आराधना की जाती है.

चंद्रघंटा माता की पूजा आराधना के आवश्यक मंत्र, स्तोत्र, कवच, आरती का प्रकाशन हमने इस साईट पर किया हुआ है. सभी प्रकाशन का लिंक हमने यहाँ निचे दिया हुआ है. आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके उन प्रकाशनों को अवस्य देखें और श्रद्धा और भक्ति के साथ नवरात्रि में चंद्रघंटा माता की पूजा करें.

माँ चंद्रघंटा की परम कृपा आप सबको अवस्य ही प्राप्त होगी.

Maa Chandraghanta – माँ चंद्रघंटा मंत्र, स्तोत्र, स्तुति

Chandraghanta Mata Aarti चंद्रघंटा माता आरती

Some religious information about Navratri 3rd Day Puja

navratri 3rd day devi
  • आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को शारदीय नवरात्रि की तृतीया पूजा की जाती है.
  • इसी तिथि को माँ दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा आराधना की जाती है.
  • चंद्रघंटा माता आदि शक्ति माँ पार्वती का ही स्वरुप मानी जाती है.
  • नवरात्रि में तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा आराधना करने से मनुष्य को माँ चंद्रघंटा की कृपा से आलोकिक शक्तियों की प्राप्ति होती है.
  • धार्मिक मान्यताओं में यह मानना है की नवरात्रि तृतीया पूजा में चंद्रघंटा माता की पूजा करने से मनुष्य के समस्त कष्टों और बाधाओं का नाश हो जाता है.
  • जीवन में सफलता प्राप्ति का मार्ग सुगम हो जाता है.

शारदीय नवरात्रि तृतीया पूजा कब की जाती है?

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को शारदीय नवरात्रि की तृतीया पूजा की जाती है.

नवरात्रि तृतीया पूजा में माँ दुर्गा के किस स्वरुप की पूजा की जाती है?

नवरात्रि तृतीया पूजा में माँ दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा की जाती है.

माँ दुर्गा की स्तुति से संबंद्धित कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशन –

Durga Aarti दुर्गा आरती

Durga Chalisa दुर्गा चालीसा – पायें माँ दुर्गा से अभय वरदान

Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती

Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *