Charak Puja 2024 – चरक पूजा Nil Puja চড়ক পূজা ২0২৪

Charak Puja 2024 – आज के इस पोस्ट में हम चरक पूजा 2024 Nil Puja চড়ক পূজা ২০২৪ के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

चरक पूजा मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में मनाया जाता है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण उत्सव है.

यह पूजा मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित है. चरक पूजा में भगवान शिव की स्तुति की जाती है और उनसे अपनी कुशलता के लिए वरदान माँगा जाता है.

चरक पूजा চড়ক পূজা के दुसरे दिन पोइला बैसाख पर्व मनाया जाता है.

Charak Puja 2024 चरक पूजा 2024 Nil Puja চড়ক পূজা ২0২৪

चरक पूजा का आयोजन बंगाली कैलेंडर के चैत्र महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है. इस साल चरक पूजा 13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को है.

नील पूजा 12 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा.

Charak Puja 2024 Date13 April 2024 – Saturday
চড়ক পূজা ২0২৪১৩ এপ্রিল ২৪ শনিবার
चरक पूजा 202413 अप्रैल 2024 शनिवार

चरक पूजा का महत्व (Importance of Charak Puja)

महादेव शिव और माँ दुर्गा की आराधना को समर्पित चरक पूजा अत्यंत ही महत्व पूजा अनुष्ठान है. चरक पूजा मुख्य रूप से भारत के पश्चिम बंगाल में मनाई जाती है. देश की कुछ अन्य भागों में भी चरक पूजा मनाई जाती है.

बांग्लादेश में भी चरक पूजा अत्यंत ही धूमधाम से मनाई जाती है.

ऐसी धार्मिक मान्यता है की चरक पूजा में महादेव शिव और देवी दुर्गा की आराधना सच्चे ह्रदय से करने से समस्त दुःख-संताप और कष्टों को महादेव और माता दुर्गा हर लेतें हैं.

जीवन में नई खुशियाँ आतीं है.

चरक पूजा की तैयारी एक माह से पूर्व से ही प्रारंभ कर दी जाती है. लोगों में चरक पूजा के लिए असीम उत्साह पाया जाता है.

श्रद्धालुओं द्वारा इस दिन उपवास रखने की भी परम्परा है. पूजा के पश्चात पर्साद भी वितरित किया जाता है.

आज के इस अंक में बस इतना ही. आप चरक पूजा के बारे में और जानकारी विकिपीडिया पेज से प्राप्त कर सकतें हैं.

Read more

Durga Puja date दुर्गा पूजा कब है? से संबंद्धित पूरी जानकारी

Shardiya Navratri date शारदीय नवरात्रि तारीख और मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *