Shakambhari Purnima 2025 – शाकंभरी पूर्णिमा (Best Info)

Shakambhari Purnima शाकम्भरी पूर्णिमा को हम सब शाकम्भरी जयंती (Shakambhari Jayanti) के रूप में भी मनाते हैं.

आज के इस अंक में हम शाकम्भरी पूर्णिमा 2025 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

नमस्कार, हम आप सभी भक्तों का hdhrm.com में हार्दिक अभिनंदन करतें हैं.

शाकम्भरी पूर्णिमा का उत्सव शाकम्भरी नवरात्रि का अंतिम दिन होता है. जैसा की आप सभी लोगों को ज्ञात है की शाकम्भरी नवरात्रि का प्रारंभ बनादा अष्टमी (Banada Ashtami) उत्सव से होता है.

शाकम्भरी नवरात्रि (Shakambhari Navratri) का समापन शाकम्भरी पूर्णिमा या शाकम्भरी जयंती से होता है.

तो चलिए हम सब इस प्रकाशन में आगे जानतें हैं की शाकम्भरी पूर्णिमा कब है?(Shakambhari Purnima 2025).

Shakambhari Purnima 2025 – शाकंभरी पूर्णिमा कब है?

Shakambhari Purnima

शाकम्भरी पूर्णिमा और शाकम्भरी जयंती उत्सव हम सब पौष माह की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं.

साल 2025 में पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025, सोमवार को है. इस तरह से शाकम्भरी पूर्णिमा उत्सव भी 13 जनवरी 2025, सोमवार को मनाई जायेगी.

शाकम्भरी पूर्णिमा 2025
शाकम्भरी जयंती 2025
13 जनवरी 2025, सोमवार
Shakambhari Purnima 2025
Shakambhari Jayanti 2025
13 January 2025, Monday

आशा है की आप सभी को शाकम्भरी पूर्णिमा 2025 में कब है? की जानकारी हो गई होगी. विशेष जानकारी के लिए आप सब शाकम्भरी नवरात्रि से संबंद्धित हमारे प्रकाशन को अवश्य देखें. शाकम्भरी नवरात्रि से संबंद्धित प्रकाशन का लिंक हमने निचे दिया हुआ है.

शाकम्भरी पूर्णिमा या शाकम्भरी जयंती कब मनाई जाती है?

पौष माह की पूर्णिमा तिथि को शाकम्भरी पूर्णिमा या शाकम्भरी जयंती का उत्सव मनाई जाती है.

हमारे कुछ अन्य प्रकाशनों के लिंक हमने निचे दिए हुए हैं. आप इन्हें भी अवश्य ही देखें.

Durga Aarti दुर्गा आरती

Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ

वैष्णो देवी की आरती | Vaishno Devi Ki Aarti

Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती

Jay Adhya Shakti Aarti जय आद्य शक्ति आरती

कुछ अन्य त्योहारों की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *