Tulsi Vivah 2024 Date and Shubh Muhurt – तुलसी विवाह कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.
तुलसी विवाह हमारे देश का एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण उत्सव है. सम्पूर्ण भारत में तुलसी विवाह का उत्सव अत्यंत ही उत्साह और श्रद्धा – भक्ति के साथ मनाया जाता है.
तुलसी विवाह में भगवान श्री विष्णु के रूप शालिग्राम या कृष्ण के साथ तुलसी के पौधे की विवाह का आयोजन किया जाता है.
इस संबंद्ध में कुछ धार्मिक कथाएं हैं की तुलसी विवाह का आयोजन क्यों किया जाता है? इस संबंद्ध में हम किसी और पोस्ट में चर्चा करेंगे. आज के इस पोस्ट में हम तुलसी विवाह कब है? पर चर्चा करतें हैं.
इसे भी देखें :
Table of Contents
Tulsi Vivah 2024 Date
तुलसी विवाह का आयोजन मुख्य रूप से कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को किया जाता है.
इस साल यानी की 2024 में तुलसी विवाह 13 नवम्बर 2024 दिन बुधवार को है.
Tulsi Vivah 2024 Date | 13 November 2024, Wednesday |
तुलसी विवाह 2024 तारीख | 13 नवम्बर 2024, बुधवार |
अब हम द्वादशी तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि की जानकारी
जैसा की आप सब लोगों को जानकारी दी जा चुकी है की कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है. यहाँ हमने कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
द्वादशी तिथि प्रारम्भ | 12 नवम्बर 2024, मंगलवार 04:04 pm |
द्वादशी तिथि समाप्त | 13 नवम्बर 2024, बुधवार 01:01 pm |
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आप हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य ही देखें.
Tulsi Chalisa | तुलसी चालीसा – तुलसी माता की करें स्तुति
Tulsi Maharani Namo Namo Aarti – तुलसी महारानी नमो नमो
Shravana Putrada Ekadashi Date श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है?