hanuman jayanti

Hanuman Jayanti 2023 – This post contains Hanuman Jayanti Date and Time, Hanuman Jayanti Kab Hai? When Hanuman Jayanti? etc.

हनुमान जयंती 2023 – इस पोस्ट में आप लोग जानकारी पायेंगे हनुमान जयंती सही दिन और समय, हनुमान जयंती कब है? हनुमान जयंती से संबंद्धित अन्य जानकारी आदि.

नमस्कार, हम आपका स्वागत करतें हैं www.hdhrm.com में.

श्री हनुमान जी के भक्तों के लिए हनुमान जयंती का दिन अत्यंत ही शुभ और पवित्र दिन होता है. सम्पूर्ण भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी जहाँ जहाँ भारतीय रहतें हैं, हनुमान जयंती अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है.

हनुमान जी की आराधना करें Hanuman Ji Ki Aarti से.

तो सबसे पहले हम हनुमान जयंती से संबंद्धित कुछ बातों की चर्चा कर लेतें हैं, फिर हम जानेंगे की साल 2023 में हनुमान जयंती कब है? (Hanuman Jayanti 2023 Date).

Hanuman Jayanti हनुमान जयंती

Hanuman Jayanti Kab Hai

हनुमान जयंती भगवान श्री हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा को हुआ था.

इस कारण से प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को श्री हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है.

हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के भक्त और हनुमान जी के प्रति जिनके ह्रदय में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति की भावना है, वे हनुमान जी का व्रत रखतें हैं.

हनुमान जयंती के दिन बजरंगी हनुमान जी की सच्चे ह्रदय से आराधना और स्तुति करें. हनुमान चालीसा का कम से कम 7 बार पाठ करें.

हनुमान जी की परम कृपा से आपके अंदर का भय समाप्त होगा, आपके आत्मबल में बृद्धि होगी.

Hanuman Jayanti 2023 Date हनुमान जयंती 2023 कब है?

Shri Hanuman
Shri Hanuman

अब हम आप लोगों को हनुमान जयंती 2023 में कब है? (Hanuman Jayanti 2023 Date) इस संबंद्ध में जानकारी दे रहें हैं. जैसा की हम आप लोगों को ऊपर बता ही चुकें हैं की हनुमान जयंती प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है.

गणना के अनुसार इस साल यानी की 2023 में हनुमान जयंती 06 अप्रैल 2023, दिन गुरुवार को मनाई जायेगी.

Hanuman Jayanti 2023 Date06 April 2023
06-04-2023
हनुमान जयंती 2023 तिथि06 अप्रैल 2023
Hanuman Jayanti 2023 Information

आप सबको बता दूँ की 06 अप्रैल 2023 को गुरुवार है. इस कारण से आप लोग सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री हनुमान जी का पूजन करें.

चलिए अब हम चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र पूर्णिमा तिथि की जानकारी

जैसा की आप लोगों को जानकारी है की चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को ही हनुमान जयंती मनाई जाती है.

यहाँ हमने टेबल के माध्यम से चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

चैत्र माह पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ 05 अप्रैल 2023, बुधवार
09:19 am
चैत्र माह पूर्णिमा तिथि समाप्त06 अप्रैल 2023, गुरुवार
10:04 am

नोट : हनुमान जयंती की यह तिथि और समय पंचांग के अनुसार दी गयी है. फिर भी इसमें कोई त्रुटी न रह जाए. इस कारण से आप अपने पंडित या पुरोहित से इस संबंद्ध में सत्यापन कर लें.

श्री हनुमान जी और प्रभु रामचंद्र जी से संबंद्धित त्यौहार Ram Navami – राम नवमी कब है? की जानकारी.

हनुमान जयंती के दिन क्या करें?

Jay Hanuman

हनुमान जयंती एक अत्यंत ही शुभ और पवित्र दिन है. इस दिन श्री हनुमान जी की आराधना और स्तुति करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

आप सब हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमान जी की सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ आराधना और स्तुति करें.

आप हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी का व्रत भी रख सकतें हैं. हनुमान चालीसा का पाठ इस दिन करना अत्यंत ही शुभ होता है.

आप हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना अवस्य करें. आप हनुमान जी के मंदिर में जाकर भी श्री हनुमान जी का पूजन कर सकतें हैं.

इसके अलावा आप अपने घर में भी श्री हनुमान जी का पूजन कर सकतें हैं. हनुमान जी के पूजन की प्रक्रिया निचे बतायी जा रही है.

श्री हनुमान जी की आराधना के लिए Hanuman Ashtak | संकटमोचन हनुमान अष्टक का पाठ अवस्य करें.

हनुमान जी के पूजन की विधि

Shri Hanuman

हनुमान जयंती के दिन आप पहले स्नान आदि करके खुद को स्वच्छ और पवित्र कर लें. उसके पश्चात आप स्वच्छ और पवित्र आसन पर बैठें. आप पूर्व दिशा की और मुंह करके बैठे.

  • हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर को किसी लाल आसन पर स्थापित करें.
  • अब अपने आप को और अन्य वस्तुओं को गंगा जल से पवित्र करें.
  • हनुमान जी को धुप दीप दिखाएं.
  • हनुमान जी को सिंदूर का लेप करें. सिंदूर का लेप आप हनुमान जी के चरणों से शुरू करते हुए करें.
  • इसके पश्चात हनुमान जी की पुष्प और पुष्प माला अर्पित करें.
  • हनुमान जी को नैवेद का भोग लगायें.
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • इसके पश्चात हनुमान जी की आरती करें.
  • इस तरह से आप भक्ति भावना से साधारण तरीके से भी हनुमान जी का पूजन कर सकतें हैं.

हनुमान जी की विशेष पूजा के लिए आप अपने पंडित से संपर्क कर सकतें हैं.

आज के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना भी अत्यंत ही मंगलकारी होता है.

हनुमान जी से संबंद्धित कुछ बातें

हनुमान जी भगवान शिव के रूद्र अवतार हैं.

वे प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त और सेवक हैं.

हनुमान जी का सिर्फ नाम स्मरण करने मात्र से मनुष्य के आत्मबिस्वास में बृद्धि हो जाती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी अजर अमर हैं.

हनुमान जी अपने सूक्ष्म रूप में इस धरा पर हमेशा विचरण करते रहतें हैं.

हनुमान जी को सिंदूर अत्यंत ही प्रिय है.

हनुमान जी की कृपा से नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है.

नकारात्मक शक्तियां हनुमान जी का नाम स्मरण से ही भाग जाती हैं.

हनुमान बाहुक के जाप से रोगों और कष्टों से मुक्ति मिलती है.

हनुमान जी के 108 नाम है.

हनुमान जयंती कब मनाई जाती है?

हनुमान जयंती प्रत्येक वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.

हमारे द्वारा प्रकाशित कुछ अन्य प्रकाशनों की सूचि निचे दी गयी है. आप इन्हें अवस्य देखें.

Hanuman Chalisa in English Lyrics with PDF

Hanuman Bisa | श्री हनुमान बीसा – अत्यंत शक्तिशाली

Bajrang Baan | श्री बजरंग बाण – Most Powerful

Hanuman Sathika | हनुमान साठिका | हनुमान बंदी मोचन

Hanuman Bahuk | हनुमान बाहुक | रोगों और कष्टों में चमत्कारिक

इस पोस्ट में अगर कहीं भी किसी भी प्रकार के सुधार की आवश्यकता हो या फिर आप कोई सुझाव या सलाह देना चाहतें हो. आपके कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिखें.

निचे हनुमान जी की आराधना के लिए कुछ विडियो दिए गए हैं. आप इन विडियो को भक्ति भाव के साथ देखें.

Hanuman Chalisa Path on Hanuman Jayanti

Source : YouTube Video

Hanuman Ji Ki Aarti Video for Hanuman Jayanti

Source : YouTube Video

Listen some Audio File

Source : Soundcloud

Maha Shivaratri महाशिवरात्रि कब है?

By Shri Sanjay Ji

All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.