Chhath Puja 2024 Date छठ पूजा कब है? (Best Info)

Chhath Puja 2024 Date, छठ पूजा कब है? तारीख के साथ अन्य जानकारी. नहाय खाय कब है? खरना कब है? संध्या अर्घ्य किस दिन दिया जायेगा? प्रातःकालीन अर्घ्य किस दिन दिया जायेगा? पारण कब है? आदि सम्पूर्ण जानकारी हमने इस प्रकाशन में दी हुई है.

नमस्कार, hdhrm.com में सभी छठी मैया के भक्तों का हार्दिक अभिनंदन है. जय छठी मैया.

हमारे देश के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है छठ पूजा. छठ पूजा को हम सब सूर्य षष्ठी, छठी व्रत, डाला छठ, छठ पर्व, छठी मैया की पूजा आदि नामों से भी संबोद्धित करतें हैं.

यह पवित्रतम त्योहारों में से एक है. वैसे तो छठ पूजा सम्पूर्ण भारतवर्ष के साथ-साथ विश्व के अन्य भागों में भी अत्यंत ही हर्ष और उल्लास, तथा श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जाता है. परंतु बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.

छठ पूजा अत्यंत ही प्राचीन और पवित्र त्यौहार है. छठ व्रत को अत्यंत ही कठिन व्रत के रूप में माना जाता है.

प्राचीन धर्म ग्रंथों में भी छठ व्रत और छठ पूजा की महिमा का वर्णन किया गया है.

छठ पूजा काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व में भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है, और छठी मैया की पूजा आराधना की जाती है.

आप सबको बता दें की छठ पूजा मुख्य रूप से साल में दो बार मनाई जाती है. एक चैत्र माह में जिसे हम चैती छठ पूजा कहतें हैं और एक कार्तिक महीने में जिसे हम कार्तिक छठ पूजा कहतें हैं. कार्तिक छठ पूजा अत्यंत ही भव्य तरीके से मनाई जाती है.

चैती छठ पूजा के बारे में भी प्रकाशन हमने प्रकाशित किया हुआ है. आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके या फिर सर्च करके उस प्रकाशन को देख सकतें हैं.

चलिए अब हम सब छठ पूजा कब है? (Chhath Puja 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Chhath Puja 2024 Date छठ पूजा कब है?

अत्यंत ही महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व छठ पूजा मुख्य रूप से चार दिनों का पर्व है. इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय से शुरू होती है और पारण के साथ समाप्त होती है.

इस साल यानी की 2024 में नहाय खाय 05 नवम्बर 2024 को है, और पारण 08 नवम्बर 2024 को है. निचे टेबल में सभी दिन की जानकारी दी गयी है.

नहाय खाय05 नवम्बर 2024 – मंगलवार
खरना06 नवम्बर 2024 – बुधवार
संध्या अर्घ्य07 नवम्बर 2024 – गुरुवार
प्रातः अर्घ्य और पारण08 नवम्बर 2024 – शुक्रवार

छठ पूजा को अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इसमें पवित्रता और स्वच्छता का सम्पूर्ण ख्याल रखा जाता है.

अब हम सब इन सबको अलग-अलग जानकारी प्राप्त करतें हैं.

छठ पूजा नहाय-खाय कब है? (Chhath Puja 2024 Nahay-khay)

वैसे तो छठ पूजा की तैयारी एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाती है.

छठ पूजा (छठ पर्व) की शुरुआत नहाय-खाय से ही होती है. पवित्र गंगा नदी तथा अन्य नदी घाटों पर इस दिन श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है. सम्पूर्ण पवित्रता से स्नान किया जाता है. व्रत के लिए गेहूं, चावल को साफ़ और धोया जाता है.

नहाय-खाय को कद्दू भात भी कहा जाता है. इस दिन लौकी की सब्जी और भात खाने की भी परंपरा है.

साल 2024 में छठ पूजा नहाय खाय 05 नवंबर 2024, दिन मंगलवार को है. इस दिन कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है.

Chhath Puja 2024 Nahay-khay
छठ पूजा 2024 नहाय-खाय
05 November 2024, Tuesday
05 नवंबर 2024, मंगलवार

चलिए अब हम सब इस तिथि को सूर्योदय और सूर्यास्त के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

सूर्योदय06:36 am
सूर्यास्त05:33 pm

छठ पूजा खरना कब है? (Chhath Puja 2024 Kharna)

नहाय खाय के दुसरे दिन खरना मनाया जाता है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. इस दिन छठ व्रती प्रातः काल से व्रत में रहतीं है.

संध्या काल में व्रती द्वारा सम्पूर्ण पवित्रता से गुड़ की खीर और पूरी आदि बनाई जाती है. व्रती द्वारा पूजन के पश्चात इसे प्रसाद के रूप में व्रती द्वारा ग्रहण किया जाता है.

खरना संध्याकाल से 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ होता है.

व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात परिवार के अन्य जनों तथा मित्रों, सगे सम्बंद्धियों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है.

साल 2024 में छठ पूजा खरना 06 नवम्बर 2024, बुधवार को है. इस दिन कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है.

Chhath Puja 2024 Kharna
छठ पूजा 2024 खरना
06 November 2024, Wednesday
06 नवम्बर 2024, बुधवार

चलिए अब हम सब इस तिथि को सूर्योदय और सूर्यास्त का समय जान लेतें हैं.

सूर्योदय06:37 am
सूर्यास्त05:32 pm

छठ पूजा संध्या अर्घ्य कब है? (Chhath Puja 2024 Sandhya Arghya)

तीसरे दिन संध्या अर्घ्य मनाया जाता है. इस दिन व्रती और परिवारजन द्वारा सूप, डाला आदि में छठ पूजन से संबंद्धित प्रसाद, फल-फूल आदि को रखा जाता है.

संध्याकाल से पहले डाला, सूप आदि लेकर नदी, सरोवर, पोखर के घाट पर छठ व्रती और परिवारजन पहुंचतें हैं.

यहाँ व्रती पानी में उतर कर अस्त होते सूर्य का ध्यान करती है. फिर अस्ताचल गामी सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाता है.

साल 2024 में छठ पूजा संध्या कालीन अर्घ्य 07 नवम्बर 2024, गुरुवार को है. इस दिन कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है.

Chhath Puja 2024 Sandhya Arghya
छठ पूजा 2024 संध्या अर्घ्य
07 November 2024, Thursday
07 नवम्बर 2024, गुरुवार

अब हम संध्याकालीन अर्घ्य के दिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

सूर्योदय06:38 am
सूर्यास्त05:32 pm

छठ पूजा 2024 प्रातः अर्घ्य कब है? (Chhath Puja 2024 Usha Arghya)

चौथे दिन उगते हुए सूर्य को छठ व्रती और श्रद्धालुओं द्वारा अर्घ्य दिया जाता है. इसे उषा अर्घ्य भी कहा जाता है. प्रातः काल में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के सूर्य देव की आरती की जाती है. हवन आदि किया जाता है.

साल 2024 में छठ पूजा प्रातः अर्घ्य 08 नवम्बर 2024, शुक्रवार को है. इस दिन कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है.

Chhath Puja 2024 Usha Arghya
छठ पूजा 2024 प्रातः अर्घ्य
08 November 2024, Friday
08 नवम्बर 2024, शुक्रवार

अब हम सब प्रातःकालीन अर्घ्य के दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

सूर्योदय06:38 am
सूर्यास्त05:31 pm

छठ पूजा 2024 पारण कब है? (Chhath Puja 2024 Parana Time)

भगवान सूर्यदेव को प्रातः कालीन अर्घ्य देने के पश्चात छठ व्रती द्वारा 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त किया जाता है. इसे पारण कहतें हैं.

साल 2024 में छठ पूजा 2024 का पारण 08 नवम्बर 2024, शुक्रवार को है.

Chhath Puja 2024 Parana Time
छठ पूजा 2024 पारण
08 November 2024, Friday
08 नवम्बर 2024, शुक्रवार

पारण के पश्चात सगे संबंधियों, और मित्रों के बिच प्रसाद का वितरण किया जाता है. इस तरह से चार दिनों तक चलने वाले छठ व्रत का समापन होता है.

छठ पूजा को अन्य किन नामों से जाना जाता है?

छठ पूजा को छठ व्रत, छठी व्रत, सूर्य षष्ठी, डाला छठ आदि नामों से जाना जाता है.

इस प्रकाशन को प्रकाशित करने में हमने सम्पूर्ण सावधानी रखी है. फिर भी अगर कहीं किसी भी प्रकार की सुधार की आवश्यकता हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें. हम आवश्यक सुधार करेंगे.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Holika Dahan Date/Time – होलिका दहन कब है?

Holi Date – होली कब है? होली की सम्पूर्ण जानकारी

Chaitra Navratri – चैत्र नवरात्रि कब है?

Ram Navami Date – राम नवमी कब है?

2 thoughts on “Chhath Puja 2024 Date छठ पूजा कब है? (Best Info)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *