Paush Purnima 2025 ― पौष पूर्णिमा कब है? पौष पूर्णिमा का महत्व

Paush Purnima 2025 ― आज के इस अंक में हम जानेंगे की पौष पूर्णिमा कब है? पौष पूर्णिमा का क्या महत्व है? पौष पूर्णिमा तिथि कब प्रारंभ हो रही है? तथा पौष पूर्णिमा तिथि कब समाप्त हो रही है?

नमस्कार, सभी श्रद्धालुओं का www.hdhrm.com में हार्दिक अभिनंदन है.

पौष पूर्णिमा तिथि हमारे हिन्दू धर्म की एक अत्यंत ही धार्मिक और महत्वपूर्ण तिथि है. पौष पूर्णिमा से ही एक माह तक चलने वाला माघ मेला प्रारंभ होता है.

वाराणसी और प्रयागराज संगम में इस दौरान भक्तों की अपार भीड़ रहती है.

पौष पूर्णिमा स्नान का बहुत अधिक धार्मिक महत्व हमारे धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष पूर्णिमा के दिन गंगा और गंगा यमुना संगम में दुबकी लगाने से मनुष्य जीवन-मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है.

पौष पूर्णिमा के अगले दिन से माघ माह प्रारंभ हो जाता है.

असंख्य श्रद्धालु पौष पूर्णिमा से माघ माह की पूर्णिमा तिथि तक प्रयागराज संगम तथा गंगा के अन्य घाटों पर निवास करतें हैं. नित्य प्रतिदिन गंगा स्नान करतें हैं. भजन कृतन करतें हैं.

इस दौरान दान करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व बताया गया है.

तो चलिए अब बिना देरी किये हम अपने मुख्य बात पर आतें हैं और जानतें हैं की साल 2025 में पौष पूर्णिमा कब है?(Paush Purnima 2025).

Paush Purnima 2025 ― पौष पूर्णिमा कब है?

Ganga

धार्मिक रूप से अत्यंत ही महत्वपूर्ण तिथि पौष पूर्णिमा साल 2025 में 13 जनवरी 2025, सोमवार को है. इसके अगले दिन अर्थात 14 जनवरी 2025, मंगलवार से माघ माह प्रारंभ हो जायेगी.

पौष पूर्णिमा 202513 जनवरी 2025, सोमवार
Paush Purnima 202513 January 2025, Monday

पौष पूर्णिमा स्नान 13 जनवरी 2025, सोमवार को प्रातः काल 05:03 am से प्रारंभ हो जायेगी.

पौष पूर्णिमा तिथि कब प्रारंभ हो रही है?

सभी श्रद्धालुओं के लिए यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है की पौष पूर्णिमा तिथि कब से प्रारंभ हो रही है?

साल 2025 में पौष पूर्णिमा तिथि 13 जनवरी 2025, सोमवार को प्रातः काल 05:03 am से प्रारंभ हो रही है.

पौष पूर्णिमा तिथि 2025 प्रारंभ13 जनवरी 2025, सोमवार
प्रातः काल 05:03 am

पौष पूर्णिमा तिथि कब समाप्त हो रही है?

साल 2025 में पौष पूर्णिमा तिथि 14 जनवरी 2025, मंगलवार को 03:56 am को समाप्त हो रही है.

पौष पूर्णिमा तिथि 2025 समाप्त14 जनवरी 2025, मंगलवार
03:56 am

पौष पूर्णिमा का महत्व (Importance of Paush Purnima)

हम जो कुछ भी धन कमाते हैं, उसका कुछ हिस्सा दिन-हिन् को दान अवश्य करनी चाहिए.

― श्री संजय जी
Paush Purnima
  • हमारे धार्मिक ग्रंथो में पौष पूर्णिमा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व बताया गया है.
  • पौष पूर्णिमा से एक माह तक चलने वाला माघ स्नान प्रारंभ होता है.
  • पौष पूर्णिमा के दिन गंगा तथा गंगा यमुना के संगम में स्नान करना अत्यंत ही पुण्य फलदायक माना गया है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष पूर्णिमा में गंगा में दुबकी लगाने वाले श्रद्धालु जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जातें हैं.
  • पौष पूर्णिमा के दिन गरीबों को दान करना अत्यंत ही शुभ पुण्यदायी माना गया है.
  • पौष पूर्णिमा तिथि को ही शाकम्भरी माता की जयंती मनाई जाती है.

आशा है की आपको यह प्रकाशन अवश्य ही पसंद आया होगा. कृप्या निचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार अवश्य लिखें.

पौष पूर्णिमा स्नान 2025 में कब है?

13 जनवरी 2025, सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान है.

कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों के लिंक ―

Ganga Maiya Ki Aarti गंगा मैया की आरती

Ganga Chalisa | माँ गंगा चालीसा

Vishnu Sahasranamam विष्णु सहस्रनाम

Om Jai Jagdish Hare Aarti ॐ जय जगदीश हरे आरती

कुछ और महत्वपूर्ण त्योहारों की सूचि ―

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *