Navratri 5th Day Devi

Navratri 5th Dayनवरात्री पंचमी पूजा 2023 – इस प्रकाशन में हमने शारदीय नवरात्रि की पंचमी पूजा से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी दी हुई है.

साल 2023 नवरात्रि की पंचमी पूजा कब है? माँ दुर्गा के किस स्वरुप की पूजा की जायेगी? (Navratri 5th Day Devi Name), मुहूर्त के साथ-साथ पंचमी पूजा से संबंद्धित मंत्रों (Navratri 5th Day Devi Mantra) और स्तोत्र की जानकारी.

नमस्ते, हार्दिक अभिनंदन hdhrm.com में.

शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) का हमारे हिन्दू धर्म में बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. इस प्रकाशन में हम शारदीय नवरात्रि 2023 की पंचमी पूजा के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहें हैं.

चैत्र नवरात्रि से संबंद्धित प्रकाशन के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जा सकतें हैं.

चैत्र नवरात्रि की जानकारी – Chaitra Navratri – चैत्र नवरात्रि कब है?

दुर्गा पूजा 2023 से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी – Durga Puja 2023 दुर्गा पूजा कब है?

चलिए अब हम Navratri 5th Day – नवरात्री पंचमी पूजा 2023 से संबंद्धित जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Table of Contents
 [show]

    Navratri 5th Day – नवरात्री पंचमी पूजा 2023

    आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को शारदीय नवरात्रि की पंचमी पूजा की जाती है.

    नवरात्रि की पंचमी पूजा में माँ दुर्गा के स्कंदमाता स्वरुप की पूजा की जाती है.

    इस वर्ष अर्थात 2023 में शारदीय नवरात्रि पंचमी पूजा जिसमे हम सब माँ स्कंदमाता की पूजा आराधना करेंगे, 19 अक्टूबर 2023 गुरुवार को है.

    Navratri 5th Day 202319 October 2023, Thursday
    नवरात्री पंचमी पूजा 2023 (स्कंदमाता पूजा)19 अक्टूबर 2023 गुरुवार

    Navratri 6th Day – नवरात्रि षष्ठी पूजा 2023

    नवरात्रि पंचमी पूजा स्कंदमाता की पूजा (Navratri 5th Day Devi Name)

    नवरात्रि के पांचवें दिन अर्थात पंचमी तिथि को माँ दुर्गा के किस स्वरुप की पूजा की जाती है, इस संबंद्ध में जानकारी हमने ऊपर दे दी है. आप सबको ज्ञात हो चुकी है की नवरात्रि पंचमी पूजा में माँ दुर्गा के स्कंदमाता स्वरुप की पूजा आराधना की जाती है.

    Navratri 5th Day Devi NameSkandmata
    नवरात्रि पंचमी पूजा देवी नामस्कंदमाता

    Navratri 5th Day Devi Mantra

    जैसा की आप सब लोगों को ज्ञात है की नवरात्रि की पंचमी पूजा में हम सब माँ दुर्गा के स्कंदमाता स्वरुप की पूजा आराधना करतें हैं.

    देवी स्कंदमाता की पूजा आराधना से संबंद्धित सम्पूर्ण मंत्र, स्तोत्र, कवच तथा आरती का प्रकाशन हमने इस साईट पर किया हुआ है. निचे हमने सभी प्रकाशन का लिंक दिया हुआ है. आप लिंक पर क्लीक करके उन प्रकाशनों को देख सकतें हैं. और सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ दुर्गा के स्कंदमाता स्वरुप की पूजा आराधना करें.

    Maa Skandmata – माँ स्कंदमाता मंत्र, स्तुति, स्तोत्र

    Skandmata Ki Aarti स्कंदमाता की आरती

    इसके अलावा माँ दुर्गा की आराधना से संबंद्धित कुछ और प्रकाशनों के लिंक हमने इस पोस्ट के अंत में दिए हैं. आप उन्हें भी अवस्य देखें.

    नवरात्रि पंचमी पूजा से संबंद्धित कुछ धार्मिक जानकारी

    • आश्विन माह शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को शारदीय नवरात्रि की पंचमी पूजा की जाती है.
    • नवरात्रि पंचमी पूजा में माँ दुर्गा के स्कंदमाता स्वरुप की पूजा की जाती है.
    • आप सबकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की भगवान कार्तिकेय की माता होने के कारण माँ दुर्गा के इस स्वरुप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है.
    • अगर आप सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ देवी स्कंदमाता की पूजा आराधना करतें हैं तो आपको माँ दुर्गा की आराधना के साथ-साथ कार्तिकेय भगवान की आराधना का भी पुण्य फल प्राप्त हो जाता है.
    शारदीय नवरात्रि पंचमी पूजा किस तिथि को की जाती है?

    आश्विन माह शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को शारदीय नवरात्रि पंचमी पूजा की जाती है.

    नवरात्रि पंचमी पूजा में माँ दुर्गा के किस स्वरुप की पूजा की जाती है?

    नवरात्रि पंचमी पूजा में माँ दुर्गा के स्कंदमाता स्वरुप की पूजा की जाती है.

    दुर्गा माता की आराधना और स्तुति से संबंद्धित कुछ और प्रकाशनों की सूचि –

    Om Jai Ambe Gauri Aarti ॐ जय अम्बे गौरी आरती

    Durga Chalisa दुर्गा चालीसा

    Aarti Jag Janani Main Teri Gaun आरती जग जननी मैं तेरी गाऊँ

    Jay Adhya Shakti Aarti जय आद्य शक्ति आरती

    कुछ और त्योहारों की जानकारी –

    By Shri Sanjay Ji

    All the post of this site are write and managed by Shri Sanjay Ji. इस साईट की सभी प्रकाशन श्री संजय जी के द्वारा लिखी और मैनेज की जाती है.